Advertisment

सेलिब्रिटी कलब ऑफ़ इंडिया ने की सितारों संग दिल्ली गोष्ठी

सेलिब्रिटी कलब ऑफ़ इंडिया ने की सितारों संग दिल्ली गोष्ठी
New Update

डॉक्टर हरविंदर मांकड़ का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। फ़िल्मी दुनिया हो या कार्टून की दुनिया उनके नाम से आज लोग प्रेरणा लेते हैं। ‘मोटू पतलू’ कार्टून उनका एक ऐसा योगदान है जिसे पूरी दुनिया में सराहा जाता है।

publive-image

डॉक्टर हरविंदर ने ‘सेलिब्रिटी क्लब ऑफ़ इंडिया’ नामक एक ऐसा प्लेटफार्म पेश किया है, जिसमे हर फील्ड से धुरन्धर और लेजेंड्स लोगों को एक साथ जोड़ा गया है. यह एक नॉन प्रॉफिट, नॉन लॉस क्लब है, जिसमे आप अपनी प्रतिभा और प्रोडक्ट्स को लांच कर सकते है और सारी दुनिया में बिना, एक भी पैसा खर्च किये अपनी कला और कैलिबर को पहुंचा सकते हैं।

publive-image

मायापुरी फिल्म स्टूडियो, दिल्ली में इसकी कोरोना काल के बाद पहली गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे देश भर से जानी मानी हस्तियां पहुंची और उन्होंने अपने बारे में, अपने हुनर, अपने कला और अपने टारगेट के बारे में खुल कर बताया।

publive-image

मशहूर पंजाबी सूफी सिंगर याकूब, जो क्लब के सदस्य भी हैं, उन्होंने अपने सुरों से समां बांध दिया. क्लब के सदस्यों में जानी मानी फिल्म और टी वी हस्तियां मोनिका कोहली, शिवा कुमार भी शान बढ़ाते नजर आये.

publive-image

गोष्ठी की अध्यक्षता मायापुरी फिल्म वीकली और लोटपोट के संपादक श्री प्रमोद बजाज जी ने की।

publive-image

रक्षा राठौर <नेशनल कोऑर्डिनेटर ऑफ़ क्लब>, संदीप रोडा <नेशनल स्पोकपर्सन>, ऋतू सिंधवानी <दिल्ली पी आर>, लेखिका ऋतू भगत, शालिनी जैन, बॉलीवुड चाय वाला की की हेड प्रीती गर्ग, कंचन लूथरा, कशीदा बय पलक की पलक जैन,सुप्रीत अरोरा, जानी मानी टैरो रीडर तारा मल्होत्रा, भव्या चोपड़ा, जसविंदर वढेरा, रीना भारतीय, मोनिका कंडपाल, रिंकू श्रॉफ, गुलफ्शा कुरैशी और आसाम की फिल्म अभिनेत्री लिपिका मोदी जी ने अपनी कला और अपने जीवन की दास्तान सबसे सांझी की। आसाम, चंडीगढ़, मोहाली, जयपुर, देहरादून और दिल्ली से एक साथ आये लोगो के कारन बहुरंगी भारत एक साथ देखने को मिला।

publive-image

publive-image

डॉक्टर हरविंदर मांकड़ जो इसके फाउंडर और डायरेक्टर हैं उनके अनुसार, “अगर अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से कुछ लम्हे निकाल कर आप समाज की सभी हस्तियों के साथ गुजारो तो आपको मालूम होगा की हर इंसान खुद में एक सेलिब्रिटी है, जरूरत है सिर्फ अपने अंदर के हुनर की पहचान करने की, जो यह क्लब करता आया है और आगे भी करता रहेगा।'

publive-image

publive-image

publive-image

हमारी शुभकामनाएं सेलिब्रिटी क्लब ऑफ़ इंडिया के साथ हैं, आगे बड़ो और पॉज़िटिव जिंदगी का सपना साकार करो।

#Celebrity Club of India #Delhi seminar
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe