
प्रतिष्ठित 20वां फिल्म मीडिया अवॉर्ड 11 नवंबर 2018 को बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ। होटल ड़ी रोजेज, मेरठ में हुए इस रंगारंग सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि डॉ सत्यपाल सिंह (IPS), केंद्रीय मानव संसाधन विकास एवं जल राज्यमंत्री तथा अति विशिष्ट अतिथि श्री प्रशांत कुमार (IPS) ए०डी०जी०पी० मेरठ जोन की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम संयोजक श्री संजय भाटी जी (सी०एम०डी०, गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड) तथा श्री विजय कसाना जी (बिज़नेस हेड, जी०आई०पी०एल०) ने सभी मेहमान कलाकारों का तथा विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। मुम्बई से आये कलाकार गिरीश थापर, बंटी राठौर, गरिमा अग्रवाल, कंगना शर्मा, साजन अग्रवाल, विपिन पाराशर, अवनी शर्मा, बृजेश शर्मा, रंजना नैब, शालिनी प्रकाश, ईश्वर चंद गंभीर, अनवर शेख रोमानी, सागर पुरोहित, एलविना( जूनियर लता मंगेशकर) तथा जूनियर राजेश खन्ना को मुख्य अतिथि डॉ सत्यपाल सिंह केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार ने शाल ओढ़ाकर, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कुणाल दीक्षित, राजेश दीक्षित (पिंटू भाई) , आकाश दीक्षित, आदित्य गोयल, मेघा गोयल, सी०पी० दीक्षित एडवोकेट, जितेंद्र दीक्षित आदि का विशेष योगदान रहा।
यू०पी० फिल्म्स फ़ोटो जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन, मेरठ के अध्यक्ष, वरिष्ठ फिल्मी छायाकार श्री ज्ञान दीक्षित (दादा साहेब फाल्के फ़िल्म फाउंडेशन मुम्बई से सम्मानित) को भी उनकी उत्कृष्ट सेवाओ के लिए मंत्री जी द्वारा सम्मानित किया गया। महासचिव अम्बर दीक्षित, कपिल भसीन भी उपस्थित रहे।
20th Film Media Award 2018
20th Film Media Award 2018
20th Film Media Award 2018
20th Film Media Award 2018
20th Film Media Award 2018
20th Film Media Award 2018
20th Film Media Award 2018
20th Film Media Award 2018
20th Film Media Award 2018
20th Film Media Award 2018
20th Film Media Award 2018
20th Film Media Award 2018
20th Film Media Award 2018
20th Film Media Award 2018
20th Film Media Award 2018
20th Film Media Award 2018
20th Film Media Award 2018
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)