Advertisment

मनोरंजन का सस्ता एवम टीकाऊ डिजिटल माध्यम एस एफ पिक्चर ओटीटी

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मनोरंजन का सस्ता एवम टीकाऊ डिजिटल माध्यम एस एफ पिक्चर ओटीटी

डिजिटल युग में मनोरंजन की दुनिया में हर दिन नए नए ओटीटी प्लेटफार्म आ रहे हैं और अपनी सफलता के झंडे भी गाड़ रहे हैं। ऐसे ही वक्त में एक नया ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘एसएफ पिक्चर्स’,ओटीटी दर्शकों के लिए सबसे सस्ता एवम् टिकाउ पैकेज लेकर आया है। जहाँ अन्य ओटीटी मनोरंजन सेवा हेतु मासिक शुल्क काफी अत्यधिक ले रहें हैं। वही एसएफ ओटीटी साल का मात्र 99 रुपए में मनोरंजन का साधन उपलब्ध करा रहें हैं। एसएफ ओटीटी अन्य ओटीटी से अलग प्रकार का हैं। यहाँ आम जनता और हर वर्ग के दर्शकों का ख्याल रखा गया हैं। इस कारण साल का सब्सक्रिप्शन सबसे सस्ता रखा गया हैं।

Advertisment

मनोरंजन का सस्ता एवम टीकाऊ डिजिटल माध्यम एस एफ पिक्चर ओटीटी

अगर कंटेंट की बात करें तो इस ओटीटी में हॉलीवुड, बॉलीवुड, भोजपुरी, साउथ की फिल्में सहित बच्चों के लिए एनीमेशन कंटेंट उपलब्ध हैं। यहाँ वेब सीरीज, फिल्में व अन्य मनोरंजन सामग्री सिर्फ 99 रुपये के सब्सक्रिप्शन पर उपलब्ध हैं। दर्शकों के हर वर्ग को ध्यान में रख कर यहाँ एक्शन, कॉमेडी, रोमांस व अन्य प्रकार की सामग्री नियमित अपलोड की जाती हैं। जिससे दर्शकों को नई-नई फिल्मों, वेब सीरीज, सीरियल, कार्टून, वयस्कों के लिए एवं मनोरंजन का भरपूर आनंद मिल सकें। एसएफ ओटीटी को अप्प पॉकेट  सिनेमाघर कह सकतें हैं। जहाँ आपके एक क्लिक से मनोरंजन का पिटारा आपको प्राप्त होता हैं।

Advertisment
Latest Stories