Photos: 'द कपिल शर्मा शो' पर प्रमोशन के लिए पहुंची ‘छिछोरे’ और 'पहलवान' की स्टारकास्ट, देखें फोटोज़

| 27-08-2019 3:30 AM No Views

श्रद्धा कपूर, सुशांत सिंह राजपूत और वरुण शर्मा इन दिनों आने वाली फिल्म 'छिछोरे' के प्रमोशन में जुट चुके हैं। इस दौरान फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मशहूर कॉमेडियन 'कपिल शर्मा शो' के शो पर फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची।

श्रद्धा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत प्रमोशन के समय ब्लैक अवतार में दिखाई दिए। श्रद्धा, वरुण और सुशांत की यह फिल्म 6 सितंबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।  बता दें कि सुशांत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ड्राइव' को लेकर भी चर्चा में हैं।

वहीं, श्रद्धा भी जल्द ही फिल्म 'साहो' में दिखाई देने वाली हैं। श्रद्धा फिल्म 'साहो' से साउथ सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। सुशांत और श्रद्धा की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में श्रद्धा, वरुण और सुशांत के अलावा प्रतीक बब्बर, ताहिर राज भसीन, नवीन पोलीशेट्टी और नलनेश नील जैसे कई कलाकार नजर आएंगे।

इसके अलावा कपिल शर्मा के शो में साउथ की अपकमिंग फिल्म पहलवान की स्टारकास्ट भी पहुंची। साउथ एक्टक किच्चा सुदीप और सुनील शेट्टी भी कपिल शर्मा के शो में नज़र आए। बता दें कि सुनील शेट्टी इस फिल्म से कई साल बाद फिल्मों में कमबैक कर रहे हैं। ये फिल्म 12 सितंबर को रिलीज होगी।

<caption style='caption-side:bottom'>Photos: Sushant and Shraddha</caption> <caption style='caption-side:bottom'>Photos: Sushant and Shradhha having fun time</caption> <caption style='caption-side:bottom'>Photos: Sushant, Shraddha, Kapil and Nitesh Tiwari</caption> <caption style='caption-side:bottom'>Photos: Cast of Chichora</caption> <caption style='caption-side:bottom'>Photos: kapil, Shraddha and Sushant</caption> <caption style='caption-side:bottom'>Photos: Shraddha and her friend Shama</caption> <caption style='caption-side:bottom'>Photos: Shraddha and Sushant having fun time</caption> <caption style='caption-side:bottom'>Photos: Sudeep Kiccha and Suniel Shetty on The Kapil Sharma Show</caption> <caption style='caption-side:bottom'>Photos: Sudeep Singh</caption> <caption style='caption-side:bottom'>Photos: Sudeep Kiccha, Akanksha Singh and Suniel Shetty on The Kapil Sharma Show</caption> <caption style='caption-side:bottom'>Photos: Suniel Shetty</caption> <caption style='caption-side:bottom'>Photos: Akanksha Singh</caption>