Advertisment

चिल्ड्रेन्स डे पर तैमूर को मिला गिफ्ट

author-image
By Sangya Singh
New Update
चिल्ड्रेन्स डे पर तैमूर को मिला गिफ्ट

बॉलीवुड के छोटे नवाब यानी सैफ अली खान ने चिल्ड्रेंस डे के मौके पर अपने बेटे तैमूर अली खान को एक आलीशान कार गिफ्ट की है. वैसे तो बी-टाउन के सबसे फेमस स्टार किड्स में से एक तैमूर की उम्र प्लास्टिक की कार से खेलने की है. लेकिन पापा सैफ ने उन्हें इतनी महंगी कार गिफ्ट की है, जिसकी कीमत सुनकर आप दंग रह जाएंगे.

1.30 करोड़ है कार की कीमत

सैफ ने अपने बेटे तैमूर के लिए 1.30 करोड़ की लाल रंग की एसआरटी गाड़ी खरीदी है. सैफ ने बताया कि ये कार वो अपने बेटे को गिफ्ट करेंगे. सैफ ने कार की खासियत के बारे में बताते हुए कहा, 'इस गाड़ी की बैकसीट पर एक बेबीसीट है. और वो तैमूर को ही पहली ड्राइव पर ले जाना चाहते हैं'. सैफ ने कहा, 'चिल्ड्रेन्स डे काफी खास होता है. वो तैमूर को ये गाड़ी गिफ्ट करेंगे. तैमूर को इस गाड़ी का रंग काफी पसंद आएगा'.

publive-image Saif Ali Khan, Mr. Kevin Flynnpublive-image Saif Ali Khanpublive-image Saif Ali Khan

Advertisment
Latest Stories