Advertisment

लॉन्च हुआ कलर्स का नया शो कोर्टरूम शामिल हुई स्वरा भास्कर

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
लॉन्च हुआ कलर्स का नया शो कोर्टरूम शामिल हुई स्वरा भास्कर

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर भले ही शो कोर्टरूम का हिस्सा न हों लेकिन इसके लॉन्च के दौरान पैनलिस्ट के साथ मौजूद रहकर उन्होंने अपना सपॉर्ट दिया। स्वरा ने कहा कि इस शो से लोग कोर्टरूम की प्रक्रिया से मनोरंज तरीके से वाकिफ होंगे। उन्होंने कहा कि वह इस तरह के कॉन्टेंट के पक्ष में हैं क्योंकि ये जानकारी बढ़ाते हैं और लोगों को सवाल उठाने और सोचने पर मजबूर करते हैं। स्वरा ने अपने टीवी शो संबिधान का उदाहरण दिया जिसमें वह होस्ट की तरह नजर आई थीं। इस शो से देश के लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी लेने में मदद मिली थी। उनका कहना है कि कोर्टरूम में भी कुछ ऐसा ही होगा।

जब स्वरा से पूछा गया कि क्या उन्हें कभी न्याय के लिए कोर्टरूम का सामना करना पड़ा है? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि खुशकिस्मती से वह किसी कोर्ट प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बनी हैं बस जब वह रेंट पर रहती थीं तो रेंट एग्रीमेंट बांद्रा कोर्ट से रिजस्टर करवाना होता था। उन्हों बताया, 'हालांकि मेरे ट्विटर अकाउंट पर हमेशा युद्ध चलता रहता है। मुझे ऑनरोल ट्रोल्स और ट्रोल साइट्स को लीगल नोटिस भी भेजने पड़े हैं क्योंकि वे जानबूझकर मेरे बार में ऑनलाइन झूठ फैला रहे थे। बस इतना ही हुआ है लेकिन इके लिए मुझे फॉलोअप की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि उन्हें चुप करने के लिए नोटिस ही काफी थे।'

स्वरा आगे बताती हैं, 'लेकिन मुझे लोगों से धमकियां मिलती रहती हैं कि उन्होंने मेरे खिलाफ शिकायत की है। मेरा एक वकील है और मैं ये सब उसे ही भेज देती हूं।' स्वरा ने कहा कि उन्हें लगता है कि कोर्ट के अलावा और कहीं से सही न्याय नहीं मिल सकता।

लॉन्च हुआ कलर्स का नया शो कोर्टरूम शामिल हुई स्वरा भास्कर Richa Anirudh, Vikas Kumar, Vivek Narayan Sharma, Swara Bhaskar, Geeta Shroff and Rina Mukherji at the launch of COLORS Courtroom लॉन्च हुआ कलर्स का नया शो कोर्टरूम शामिल हुई स्वरा भास्कर Richa Anirudh, Vikas Kumar, Vivek Narayan Sharma, Swara Bhaskar, Geeta Shroff and Rina Mukherji at the launch of COLORS Courtroom लॉन्च हुआ कलर्स का नया शो कोर्टरूम शामिल हुई स्वरा भास्कर Vikas Kumar at the launch of COLORS Courtroom