Advertisment

कलर्स ने लॉन्च किया देवः मोस्ट-वांटेड डिटेक्टिव या मोस्ट-वांटेड क्रिमनल शो

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
कलर्स ने लॉन्च किया देवः मोस्ट-वांटेड डिटेक्टिव या मोस्ट-वांटेड क्रिमनल शो

वह देव बर्मन है - वैरागी, जिज्ञासु और बेहद समझदार। उसका कुशाग्र मस्तिष्क अनसुलझे रहस्यों में रमता है, हालात का विश्लेषण करता है और बेहद उलझी हुई पहेलियों को भी खूबसूरती से सुलझाता है। लीक से हटकर और व्यापक रूप से पसंद किए जाने वाले विषय प्रस्तुत करने के लिए प्रतिबद्ध कलर्स ने देवः मोस्ट-वांटेड डिटेक्टिव या मोस्ट-वांटेड क्रिमनल के साथ अपने सप्ताहांत के कार्यक्रमों को और मजबूत किया है। असल जिंदगी की घटनाओं से प्रेरित कहानियां दिखाने के लिए यह काल्पनिक थ्रिलर दर्शकों को देव बर्मन की दुनिया की सैर कराएगा जो रहस्य सुलझाने वाला व्यक्ति है। वह अपने आप में गूढ़ पहेली है। आशीष चौधरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे लेकिन इस धारावाहिक में सुमोना चक्रवर्ती, पूजा बॅनर्जी और अमित डोलावत जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाएं करेंगे। पेनिनसुला प्रोडक्शन्स की पेशकश देव की साहसिक गाथा का प्रीमियर 5 अगस्त, 2017 को होगा और यह प्रत्येक शनिवार और रविवार रात 10.00 बजे कलर्स पर दिखाया जाएगा।

इस नए धारावाहिक के बारे में कलर्स की प्रोग्रामिंग हेड मनीषा शर्मा ने कहा,‘‘हमने करमचंद जैसे कनसेप्ट को परवान चढ़ाया है जिसमें हमारे आसपास की अनेक घटनाओं को पर्दे पर दिखाया गया। देवः मोस्ट-वाँटेड डिटेक्टिव या मोस्ट-वाँटेड क्रिमनल दर्शकों को अपने अनूठे रहस्यभरे ब्रैंड से सम्मोहित करेगा जो असल जिंदगी की कहानियों पर आधारित हैं। इन कहानियों का काल्पनिक रूप दर्शकों को आसपास की घटनाओं के बारे में सोचने को विवश करेगा। देव का किरदार बहुत रोमांचक है। वह विभिन्न जजमेंट के बावजूद दिमाग को उलझाने वाले केसों का मूल्यांकन करने के लिए अपने आंखों का इस्तेमाल विस्तार से करता है जो उसके अतीत के कारण उसके विरूद्ध पारित किए गए हैं। आशीष चौधरी ने देव के चतुर किरदार को अपनाने के लिए शानदार काम किया है। उन्होंने जासूस के व्यक्तित्व को इस ढंग से अपनाया है जो दर्शकों की संवेदनाओं को जकड़ कर रख देगा और उनका खूब मनोरंजन करेगा।’’

देवः मोस्ट-वाँटेड डिटेक्टिव या मोस्ट-वाँटेड क्रिमनल में डिटेक्टिव देव बर्मन को भावुक और गूढ़ परिस्थितियों के बीच ला देता है। अपनी पत्नी महक (पूजा बॅनर्जी) के असामयिक निधन से उत्पन्न अपने अंदरूनी शैतान से लड़ते हुए देव कैट मधुबाला के साथ वैरागी के रूप में रह रहा है जिसे उसकी पत्नी ने उसकी कार के नीचे से बचाया था। वह इंस्पेक्टर नार्वेकर (अमित डोलावत) के साथ मिलकर काम करता है जो मानता है कि देव ने अपनी पत्नी की मृत्यु की साजिश रची है। वह सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए संघर्ष करता है वहीं देव अपनी लँड लेडी जोहरा आपा (जॉयश्री अरोरा) के साथ मजबूत रिश्ता बना लेता है क्योंकि वह बिलकुल माँ की तरह उसकी बहुत देखभाल करती है। लेकिन उग्र मीरा बॅनर्जी (सुमोना चक्रवर्ती) से मिलने के बाद वह जीवन को नई तरह से देखना शुरू करता है और कई अनछुए भावों की खोज करता है तथा अपने जीवन के उतार-चढ़ाव को मनोरंजक बना देता है।

पेनिनसुला प्रोडक्शन्स से प्रोड्यूसर निसार परवेज और अलिंद श्रीवास्तव का कहना है, ‘‘देव के साथ हम चाहते हैं कि दर्शक सोचें और भावनात्मक एवं मनोवैज्ञानिक जो भूचाल से गुजरें व्यक्ति के मस्तिष्क को कैप्चर कर सकते हैं। कई कारक उसे खास बनाते हैं और अपने आसपास के रिश्तों को मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। हम इस धारावाहिक के लिए कलर्स के साथ सहयोग करने के लिए बहुत रोमांचित हैं। हमारी संयुक्त रचनात्मक ताकत ने फास्ट-पेस्ड नैरेटिव और एक्शन-पैक्ड सीक्वेंस रचने में हमारी मदद की है जो 26 एपिसोड के इस धारावाहिक में पल-पल दर्शकों का मनोरंजन करेंगी।’’

मुख्य किरदार देव की भूमिका निभा रहे आशीष चौधरी उर्फ देव बर्मन ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर मेरे विचार में देव बहुत अनोखा कैरेक्टर है। वह कुशाग्र बुद्धि वाला और जंगली, निष्ठुर मगर भावुक, साहस के साथ स्पष्ट बोलने वाला मगर रहस्मयी पात्र है। यह सब उसके व्यक्तित्व में बेहद अनूठे पहलु बनते हैं और प्रत्येक चुनौती का वह साहस के साथ सामना करता है। लेकिन वह कुछ हद तक टिपिकल मैन भी है। वह प्यारा और गुमसुम रहता है तथा अपने अतीत की छाया में जीता है। उसके व्यक्तित्व की विविध परतों ने ही मुझे धारावाहिक के प्रति आकर्षित किया। धारावाहिक को फिल्म की तरह फिल्माया गया है और अब तक का यह मेरा सबसे रोमांचक प्रोजेक्ट है। कलर्स पर इसका प्रसारण होने का तथ्य इसे मेरे लिए और रोमांचक बनाता है क्योंकि कलर्स और इसकी रचनात्मक टीम बेहद सुखद है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक और मेरे प्रशंसक इस असाधारण सफर में मेरा समर्थन करना जारी रखेंगे।’’

आशीष चौधरी के साथ देवः मोस्ट-वाँटेड डिटेक्टिव या मोस्ट-वाँटेड क्रिमनल में महक भसीन बर्मन के रूप में एक्टर पूजा बॅनर्जी, मीरा बॅनर्जी के रूप में सुमोना चक्रवर्ती, इंस्पेक्टर आमोद नार्वेकर के रूप में अमित डोलावत और जोहरा आपा के रूप में जॉयश्री अरोरा जैसे अनेक प्रमुख कलाकार शामिल हैं।

देव को प्रोमोट करने के लिए कलर्स ने 360 - डिग्री इंटीग्रेटिड मार्केटिंग अभियान चलाया है जिसमें एटीएल और बीटीएल गतिविधियां शामिल हैं। प्रिंट, टेलीविजन, सिनेमा, रेडियो, ओओएचच इत्यादि माध्यमों के जरिए यह गतिविधियां चलाई जाएंगी। व्यापक डिजिटल योजना भी डिजाइन की गई जिससे फेसबुक, ट्वीटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दर्शकों को सीधे तौर पर जोड़ने में मदद मिलेगी।
क्या देव जिज्ञासु मस्तिष्क वाला जासूस है या कपटी अपराधी ? खुद ही जानिए

publive-image Puja Banerjeepublive-image Sumona Chakavartipublive-image Amit Dolawat, Sumona Chakravarti, Joyshree Arora, Puja Banerjee and Ashish Chowdhry in Devpublive-image Joyshree Arorapublive-image Ashish Chowdhrypublive-image Amit Dolawat
Advertisment
Latest Stories