/mayapuri/media/post_banners/bd41924225d79cfe506ebd60ee32929890a159c720f5b50311a128a7de83a6cd.jpg)
हाल ही में मुंबई में कॉमेडियन सुनील पाल की फिल्म विग बॉस का म्यूजिक लॉन्च किया गया. इस म्यूजिक लॉन्च में चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुए जॉनी लीवर, राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल, जसलीन मथारू, दिलीप सेन, योगेश लखानी, अनिल मुरारका और अन्य सितारे. सुनील ने यहाँ मीडिया से फिल्म के बारे में अपना एक्सपीरियंस शेयर किया.
आपको बता दें की इस फिल्म में वो एक ऐसे आदमी का किरदार निभाएंगे जिसके सिर पर बाल नहीं है और उसकी लाईफ में उसे किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है. फिल्म विग बॉस में सुनील पाल के साथ जॉनी लीवर, राखी सावंत और राजपाल यादव सहित कई दिग्गज कॉमेडियन नजर आने वाले है, आपको बता दें की सुनील पाल की फिल्म विग बॉस13 सितंबर को रिलीज होगी
/mayapuri/media/post_attachments/85e5a30ee847e5eaf629d32e7da42031150ffa90ed13f1b9cdf47a7208f7e16f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/327ebaa4864c63d79e414ee29c766e0805ffe01de18e443660d0c4516979abe8.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/66783a84a1c141e96113273497e9231fdb33e2685cd3555289763b405d15fb4a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f38a547a317b9797fda05d76fdc3ac229d6e06da5095776be8b9e0e5b6391e77.jpg)