Advertisment

मुंबई में लॉन्च हुआ कॉमेडियन सुनील पाल की फिल्म विग बॉस का म्यूजिक

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुंबई में लॉन्च हुआ कॉमेडियन सुनील पाल की फिल्म विग बॉस का म्यूजिक

हाल ही में मुंबई में कॉमेडियन सुनील पाल की फिल्म विग बॉस का म्यूजिक लॉन्च किया गया. इस म्यूजिक लॉन्च में चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुए जॉनी लीवर, राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल, जसलीन मथारू, दिलीप सेन, योगेश लखानी, अनिल मुरारका और अन्य सितारे. सुनील ने यहाँ मीडिया से फिल्म के बारे में अपना एक्सपीरियंस शेयर किया.

Advertisment

आपको बता दें की इस फिल्म में वो एक ऐसे आदमी का किरदार निभाएंगे जिसके सिर पर बाल नहीं है और उसकी लाईफ में उसे किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है. फिल्म विग बॉस में सुनील पाल के साथ जॉनी लीवर, राखी सावंत और राजपाल यादव सहित कई दिग्गज कॉमेडियन नजर आने वाले है, आपको बता दें की सुनील पाल की फिल्म विग बॉस13 सितंबर को रिलीज होगी

मुंबई में लॉन्च हुआ कॉमेडियन सुनील पाल की फिल्म विग बॉस का म्यूजिक Aneel Murarka, Sunil Palमुंबई में लॉन्च हुआ कॉमेडियन सुनील पाल की फिल्म विग बॉस का म्यूजिक Dilip Sen, Johny Lever, Raju Srivastava, Sunil Pal, Jasleen Matharuमुंबई में लॉन्च हुआ कॉमेडियन सुनील पाल की फिल्म विग बॉस का म्यूजिक Dilip Sen, Johny Lever, Raju Srivastava, Sunil Pal, Jasleen Matharuमुंबई में लॉन्च हुआ कॉमेडियन सुनील पाल की फिल्म विग बॉस का म्यूजिक Dilip Sen, Johny Lever, Yogesh Lakhani, Raju Srivastava, Sunil Pal

छायाकार : बी.के तांबे

Advertisment
Latest Stories