बॉलीवुड में कोविड की महामारी! फिर बनी लाचारी!! By Mayapuri Desk 04 Jan 2022 in फोटो फोटोज़ New Update Follow Us शेयर '-शरद राय और अब, तीसरी लहर! इसबार कोरोना अकेले नहीं है। उसके दो वैरिएंट- डेल्टा और ओमिक्रोन इसबार एक साथ मिलकर हमला करने की जुगलबंदी किए हैं।भारत ही नही, पूरी दुनिया उसकी गुणात्मक स्पीड (कोई 70प्रतिशत तक तेज) से हैरान परेशान और लहूलुहान है।भारत मे 36 में से 30 प्रदेश कोरोना रूपी राक्षस के वायरस- दंश से त्राहिमाम की हालत में हैं।दिल्ली और मुम्बई कोरोना के सबसे अधिक उपजाऊ जगह के रूप में चिन्हित हो रहे हैं। बॉलीवुड मुम्बई में है जाहिर है वहां रहने वाले सितारे सबसे अधिक कोविड पॉजिटिव होने की सुर्खियों में आरहे हैं।इस हालत में बॉलीवुड का सारा कारोबार ठप्प होने की स्थिति में है। लगभग 2 साल से कोरोना की मार से टूट गई इंडस्ट्री अब तीसरी लहर की चर्चा से त्रासद है। कैसे काम करें, जाने क्या होगा...? हर किसी की जुबान पर यही जुमला उनकी मुस्कान छीनकर बैठा है। कोविड पॉजिटिव (+) होने वाले सितारों की संख्या लोगों को औरभी डरा रही है।जब साधन सम्पन्न सितारों की यह अवस्था है तो तकनीशियन, छोटे कर्मचारी और डेलीवेजेज कर्मियों की हालत क्या बनेगी? बॉलीवुड में कोविड पॉजिटिव हुए सितारों की लम्बी कतार है।नए नामों की लिस्ट में जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया का नाम सामने आया है। इसके पहले क्रिकेटर सौरभ गांगुली, अभिनेत्री मृणाल ठाकुर, नोरा फतेही, करीना कपूर, अर्जुन कपूर और उनकी बहन अनसुला कपूर, मलाइका अरोरा, अमृता अरोड़ा, सीमा खान और उनका बेटा, महीप कपूर, शनाया कपूर, शिल्पा शिरोडकर, अर्जुन बिजलानी आदि हालिया नाम हैं जो कोविड कि गिरफ्त में पकड़े गए। और, इनसे पहले आमिर खान, रणवीर कपूर, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार भी कोविड की गिरफ्त में थे।कोविड की लड़ाई मे जूझे, ठीक हुए और बहुत से बॉलीवुड के लोग चल बसे हैं।इन नामों की लिस्ट बड़ी लम्बी है। संगीतकार श्रवण, टीवी एंकर रोहित सरदाना, दादी चंद्रो तोमर, मायापुरी के पत्रकार श्याम शर्मा,पीआरओ राजू कारिया, मोहन अय्यर, फिल्म पत्रकार के एम श्रीवास्तव आदि दुनिया छोड़ जाने वाले नाम हैं। जाहिर है कोरोना की तीसरी लहर होने का डर तबतक बॉलीवुड को काम पर आने से रोकेगा जबतक WHO यह ना डिक्लेयर कर दे कि कोविड चला गया है। वक्त-ए-हालात तैयार फिल्में भी रिलीज नहीं कि जा रही हैं। वर्ष 2022 में, जनवरी से मार्च तक रिलीज होने वाली फिल्मों का प्रदर्शन अनिश्चित काल के लिए पोस्टपोंड किया जा रहा है। ये फिल्में हैं- 'जर्सी', 'आरआरआर', 'राधे श्याम', 'पृथ्वीराज', 'गहराइयाँ', 'द कश्मीर फाइल', 'अटैक', 'बधाई दो', 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'जयेश भाई ज़ोरदार', 'बच्चन पांडेय', 'शमशेरा' 'अनेक' आदि। जब फिल्म समय पर रिलीज नही होगी तब व्यापार ठप्प! रोजी-रोटी का रोना अलग से।एक दो नही, 10 लाख लोगों को कोरोना बिना वायरस का दंश दिए रुलाएगा। जो भी हो, इस समय तो बॉलीवुड काम बंद होने के हाल से ही बेहाल है। ग्लैमर की नगरी में कोविड की #Covid #Covid pandemic #Covid pandemic in Bollywood हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article