Advertisment

मुंबई में लॉन्च हुआ फिल्म 'पेनल्टी' का ट्रेलर शामिल हुए कईं सितारे

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुंबई में लॉन्च हुआ फिल्म 'पेनल्टी' का ट्रेलर शामिल हुए कईं सितारे

हिंदी फिल्मों में अपने उम्दा अभिनय के जरिये अन्य कलाकारों से भिन्न नज़र आने वाले अभिनेता के के मेनन स्टारर फिल्म 'पेनल्टी' का ट्रेलर 24 जून 2019 को पीवीआर जुहू, अंधेरी में रिलीज किया गया।

Advertisment

उसी अवसर पर निर्देशक शुभम सिंह ने बताया कि यह फ़िल्म उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है तथा पूरी टीम के साथ फ़िल्म निर्माण का अनुभव शानदार रहा। शूटिंग पूरी होने के बाद 'पेनल्टी' के ट्रेलर का इंतज़ार टीम बड़ी बेसब्री के साथ कर रही थी, उन्हें अपनी मेहनत पर पूर्ण विश्वास है और ट्रेलर के साथ फ़िल्म भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।

बता दें कि 'पेनल्टी' में उत्तर-पूर्व भारतीय फुटबॉलर लुकरम स्मिल की प्रेरणादायक कहानी बताई है जो अपने सपनों को हासिल करने के लिए तमाम बाधाओं से जूझता है।ट्रेलर लॉन्च के दौरान लुकराम स्मिल, सृष्टि जैन, बिजौ थंगजाम और सभी सह-अभिनेता बेहद उत्साहित नज़र आये।

निर्माता - नीलेश सखिया, रितु श्रीवास्तव और आदित्य श्रीवास्तव के साथ-साथ लेखक अखिलेश चौधरी, आदर्श खेत्रपाल और ताशा भांबरा ने अपनी उपस्थिति के साथ इस कार्यक्रम को विशेष बना दिया। फिल्म 'पेनल्टी' का निर्माण रुद्राक्ष फिल्म्स के बैनर तले हुआ है जो कि 26 जुलाई, 2019 को दुनिया भर में रिलीज हो रही है।

मुंबई में लॉन्च हुआ फिल्म Trailer Launch Of Film Penaltyमुंबई में लॉन्च हुआ फिल्म Trailer Launch Of Film Penaltyमुंबई में लॉन्च हुआ फिल्म Trailer Launch Of Film Penaltyमुंबई में लॉन्च हुआ फिल्म Trailer Launch Of Film Penaltyमुंबई में लॉन्च हुआ फिल्म Trailer Launch Of Film Penalty

Advertisment
Latest Stories