ड्रिंकरी 51 जो कि साल 2017 में शुरू हुआ था आज उसने अपने एक साल पूरे कर लिए और धीरे-धीरे इस रेस्टो बार ने अपने व्यंजनों और माहौल से मुंबई के लोगों का दिल जीत लिया ड्रिंकरी 51 मुंबई का ऐसा यूरोपियन रेस्टो बार है जहाँ के व्यंजनों और सर्विस के चर्चे हर जगह फ़ेले हुए है। आज ड्रिंकरी को पूरे एक साल हो गए हैं और इसकी ख़ुशी में रेस्तराँ मालिक सत्बीर सिंह ने इस दिन को ख़ास बनाने के लिए बार और रेस्तराँ के व्यंजनों का मेन्यू ही नया बदल दिया और इस मेन्यू के व्यंजन ख़ुद मास्टर शेफ़ अजय चोपड़ा ने डिज़ाइन किए है और तो और गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर पंकज कांबले ने बार का मेन्यू डिज़ाइन किया है।
सालगिरह के मौक़े पर ड्रिंकरी ने नया मेन्यू लॉन्च किया ही और साथ -साथ नए व्यंजनों को टेस्ट करने के लिए मानो जैसे फ़िल्म और टेलिविज़न सितारों का हुजूम उमड़ पड़ा जिनमें बिग बॉस फ़ेम अर्शी खान, साउथ ऐक्ट्रेस पायल घोष, कॉमेडियन बलराज स्याल, सुपर मॉडल संध्या शेट्टी, होस्ट करण सिंह छाबड़ा, नानु की जानू के अभिनेता चिराग़ सेठी, पूनम झावर, मिस्टर इंडिया प्रियंका शर्मा, मृणाल जैन, सिंगर थोमसन ऐंड्रूज़, इवेंट मैन मोहम्मद मोरानी, मॉडल विकास वर्मा ने तो शिरकत की ही साथ ही साथ फ़िल्मकार सुधीर मिश्रा ने अपनी बहुचर्चित फ़िल्म “दासदेव” के गाने रंगदारी को भी लॉन्च किया अभिनेता राहुल भट्ट, सिंगर अर्कों प्रावो और नवराज हंस ने अपनी आवाज़ से इस शाम में चार चाँद लगा दिए। जैसे- जैसे शाम चढ़ती गयी माहौल और भी दमदार बनता गया शेफ़ अजय चोपड़ा ने नया मेन्यू लॉन्च कर फ़्लेमिंग गुलाब जामुन टेस्ट करवाया और पंकज कांबले ने अपनी दमदार कलाकारी से सबको चौंका दिया। ड्रिंकरी 51 की पहली सालगिरह बहुत ही मज़ेदार रही और नया मेन्यू 12 अप्रैल से आम ग्राहकों को परोसा जा रहा है।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>