Advertisment

डांस दीवाने में अपनी फिल्म ‘स्त्री’ को प्रमोट करने पहुंचे राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
डांस दीवाने में अपनी फिल्म ‘स्त्री’ को प्रमोट करने पहुंचे राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर

कलर्स के डांस रियलिटी शो डांस दीवाने में पहुंचे राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर जहाँ वो अपनी फिल्म ‘स्त्री’ को प्रमोट करने के शामिल हुए थे. श्रद्धा और राजकुमार ने डांस दीवाने के कंटेस्टेंट के सभी परफॉरमेंस को खूब एन्जॉय किया. साथ श्रद्धा ने राजकुमार राव के साथ

फिल्म स्त्री एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है

अपनी फिल्म के रोमाटिक गाने नजर न लगे पर परफॉर्म भी किया, वहीँ शो के जज माधुरी दीक्षित, शशांक खेतान और तुषार कालिया के साथ सेट पर श्रद्धा और राजकुमार ने क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. तो देखना न भूलिए डांस दीवाने का मजेदार एपिसोड शनिवार रात 9 बजे सिर्फ कलर्स पर आपको बता दें की फिल्म ‘स्त्री’ में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और विजय राज की अहम भूमिकाएं हैl फिल्म एक हॉरर कॉमेडी हैl फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया हैl फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होगीl इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजन ने किया हैl वही इस फिल्म का लेखन राज और डीके की मशहूर जोड़ी ने किया हैl फिल्म मध्य प्रदेश के चंदेरी में शूट की गई हैl

publive-image Rajkummar RaoShraddha Kapoor Shraddha KapoorShraddha Kapoor Shraddha KapoorShraddha Kapoor Shraddha KapoorShraddha Kapoor Shraddha KapoorTushar Kalra, Shraddha kapoor, Arjun Bijlani, Shashank Khaitan, Madhuri Dixit Tushar Kalra, Shraddha kapoor, Arjun Bijlani, Shashank Khaitan, Madhuri DixitTushar Kalra, Shraddha kapoor, Arjun Bijlani, Shashank Khaitan, Madhuri Dixit Tushar Kalra, Shraddha kapoor, Arjun Bijlani, Shashank Khaitan, Madhuri DixitShraddha kapoor, Madhuri Dixit Shraddha kapoor, Madhuri DixitRajkummar Rao Rajkummar RaoRajkummar Rao Rajkummar Rao

Advertisment
Latest Stories