सोमवार को मुंबई में बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण ने ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के 69 वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी बायोग्राफी किताब 'बियॉन्ड द ड्रीम लॉन्च' की। इस मौके पर हेमा मालिनी की दोनों बेटियां अहाना देओल ईशा देओल और दामाद भरत तख्तानी, वैभव वोहरा, सुभाष घई, रमेश सिप्पी, किरन जुनेजा, एक्ट्रेस मधु भी मौजूद रही। हालांकि धर्मेन्द्र इस इवेंट पर नजर नहीं आए। लेकिन उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई वही अमिताभ बच्चन भी वीडियो के जरिए इस इवेंट का हिस्सा बने। लॉन्चिंग के मौके पर दीपिका को कॉन्पिलिमेंट देते हुए हेमा मालिनी ने उन्हें आज की ड्रीम गर्ल बताया।
पीएम मोदी ने लिखी है प्रस्तावना
आपको बता दें कि यह बायोग्राफी फेमस मैगजीन के पूर्व एडिटर और प्रोड्यूसर राम कमल मुखर्जी ने लिखा है। वही इस किताब को हार्पर कॉलिन्स ने पब्लिश किया है। खास बात यह है कि इसकी प्रस्तावना पीएम मोदी ने लिखी है।