लोकसभा स्पीकर ओम बिडला से मिला रामलीला महासंघ का प्रतिनिधिमंडल, लीला मंचन की गाइड लाइंस तुरंत जारी कराने के लिए हस्तक्षेप की माँग By Mayapuri Desk 14 Sep 2021 | एडिट 14 Sep 2021 22:00 IST in फोटो फोटोज़ New Update Follow Us शेयर रामलीला महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल रामलीला मंचन को सो फ़ीसदी कपैसिटी के साथ तुरंत अनुमति प्रदान करने और लीला मंचन की गाइड लाइंस तुरंत जारी कराने के लिए हस्तक्षेप करने की माँग को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम् बिडला से मिला! महासंघ के कार्यकारी प्रेसिडेंट अशोक अग्रवाल ने लोकसभा स्पीकर ओम बिडला से अनुरोध किया क़ि देश की इस प्राचीन धार्मिक सांस्कृतिक विरासत को बचाने के लिए वह तुरंत हस्तक्षेप करें! महासंघ के महां सचिव अर्जुन कुमार ने श्री बिडला से कहा दिल्ली के साथ साथ देश वसियों को लीला मंचन का बेसबरी से इंतज़ार है इंद्रप्रस्था रामलीला से जुड़े और रामलीला महासंघ के महासचिव सुरेश बिंदल ने कहा अब जब मेट्रो और बसे भी फ़ुल कपैसिटी के साथ चल रही है सभी मार्केट पूरी तरह से खुल चुकी है ऐसे में सरकार को लीला मंचन की तुरंत अनुमति प्रदान करनी चाहिए! नवश्री धार्मिक रामलीला कमिटी से जुड़े प्रकाश बराठी ने गाइड लाइन को तुरंत जारी करने की माँग करते हुए कहा अब जब सिनेमा, क्लब , अम्यूज़मेंट पार्क तक शुरू हो चुके है तो लीला मंचन को अनुमति क्यो नही! अशोक विहार रामलीला कमिटी से जुड़े और महासंघ के महामंत्री महेंद्र नागपाल और महासंघ के महामंत्री दिनेश शर्मा ने कहां अब जब देश और दिल्ली में कोरोना के केस बेहद कम हो गये है दिल्ली में वेकसिन की रफ़्तार सबसे तेज है ऐसे में सरकार द्वारा लीला मंचन को अब तक अनुमति ना देना पूरी तरह से गलत है कश्मीरी गेट रामलीला के प्रमुख और महासंघ के मंत्री जथेदार अवतार सिंह हित ने कहा हमने सादगी के साथ कल लीला के लिय भूमि पूजन कर दिया है अब सरकार तुरंत गाइड लाइन के साथ साथ साथ लीला मंचन के लिए सरकारी अनुदान और सभी सुविधाएँ भी लीला कमिटियो को दे दिल्ली कैंट रामलीला कनिटी के प्रमुख और महासंघ के मंत्री वरुण कुमार ने भी सरकार से तुरंत गाइड लाइन जारी करने की माँग की! #Delegation of Ramlila Federation #Lok Sabha Speaker #Lok Sabha Speaker Om Birla #om birla #om birla bjp #seeking intervention to immediately issue guidelines for staging Leela हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article