/mayapuri/media/post_banners/f35495911efd1dcfb8e981665f64575cb002d183a36efbbd6bf66fd255d39236.jpg)
- छवि शर्मा
अमृता सुभाष, कार्तिक आर्यन, मृणाल ठाकुर को जुहू के सनी सुपर साउंड में उनकी आगामी फिल्म ‘धमाका’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान देखा गया। धमाका एक बहुप्रतीक्षित परियोजना है जिसमें कार्तिक आर्यन नरक से बुरे सपने में पकड़े गए एक समाचार एंकर की भूमिका निभाते हैं। मृणाल ठाकुर एक ऑन-फील्ड रिपोर्टर की भूमिका निभाती हैं जबकि अमृता सुभाष समाचार खंड की निर्माता हैं।
स्क्रीनिंग के दौरान न्यूड हील्स के साथ रेड कलर की ड्रेस में मृणाल ठाकुर बेहद खूबसूरत लग रही थीं। कार्तिक आर्यन कैज़ुअल लुक में नज़र आ रहे थे जबकि अमृता सुभाष एक खूबसूरत साड़ी में काफ़ी सुंदर लग रही थी।
इस फिल्म को राम माधवानी डायरेक्ट कर रहे हैं। साथ ही आपको बतादें यह फिल्म कल 19 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।
यहाँ देखे ‘धमाका’ की स्पेशल स्क्रीनिंग से जुडी तस्वीरें:
/mayapuri/media/post_attachments/a622e5d89fa58eefb902e3f6a3749d8b077805fd45bac1820315f4a2c88a6393.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)