Advertisment

मुंबई के पीवीआर आइकन इन्फिनिटी में हुई ‘वी.आई.पी.-2 ललकार’ की स्पेशल स्क्रीनिंग सौन्दर्य और धनुष हुए शामिल

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुंबई के पीवीआर आइकन इन्फिनिटी में हुई ‘वी.आई.पी.-2 ललकार’ की स्पेशल स्क्रीनिंग सौन्दर्य और धनुष हुए शामिल

बीते रोज अंधेरी मुंबई के पीवीआर आइकन इन्फिनिटी में ‘वी.आई.पी.-2 ललकार’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गयी जिसमे फिल्म लीड हीरो धनुष और फिल्म की डायरेक्टर सौन्दर्य रजनीकांत इस फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुई। फिल्म की स्क्रीनिंग पर धनुष ने सभी फैंस के साथ सेल्फी ली और उन्हें फिल्म देखने के लिए धन्यवाद दिया। हालाँकि इस स्क्रीनिंग में इस फिल्म की लीड हिरोइन काजोल शामिल नहीं हो पाई। यह फिल्म पिछले हफ्ते तमिल संस्करण में रिलीज़ हुई है. औ अब यह हिंदी संस्करण में रिलीज़ की जा रही है। आपको बता दें की फिल्म को 28 जुलाई को रिलीज़ किया जाना था, लेकिन किसी वजह से इस फिल्म की रिलीज तारीख को 18 अगस्त कर दिया गया। इस फिल्म में धनुष रघुवरन की भूमिका निभा रहे है जो फिल्म में एक इंजीनियर है। और काजोल इस फिल्म में एक खडूस बॉस और वैम्प वसुंधरा की भूमिका निभा रही है जो एक इमेज कॉन्शियस है।

publive-image Soundarya Rajinikanthpublive-image Dhanush and Soundarya Rajinikanthpublive-image Dhanushpublive-image Dhanush and Soundarya Rajinikanthpublive-image Dhanushpublive-image Dhanushpublive-image Soundarya Rajinikanth and Dhanushpublive-image Soundarya Rajinikanth and Dhanushpublive-image Dhanush and Soundarya Rajinikanth
Advertisment
Latest Stories