Advertisment

मुंबई में लांच हुआ ‘वीआईपी 2’ का ट्रेलर शामिल हुई पूरी कास्ट

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुंबई में लांच हुआ ‘वीआईपी 2’ का ट्रेलर शामिल हुई पूरी कास्ट

मुंबई में हुआ साउथ फिल्म ‘वीआईपी 2'  ट्रेलर लॉन्च जहाँ साउथ इंडियन अभिनेता पी सामूमीराकी, अमला पॉल, बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल, धनुष, फिल्म निर्माता सौंदर्य रजनीकांत, दक्षिण भारतीय संगीतकार सीन रोल्डन, दक्षिण भारतीय फिल्म निर्माता एस थानू, लता रजनीकांत, बॉलीवुड फिल्म निर्माता आर.बाल्की इस ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुए। यह फिल्म साल 2014 में आई वीआपी का सीक्वल है। धनुष और काजोल ने फिल्म का ट्रेलर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। रजनीकांत की बेटी सौंदर्या के डायरेक्शन में बनी 'वीआईपी-2' तमिल इंडस्ट्री में काजोल की कम बैक फिल्म है। हाल में रिलीज हुए ढाई मिनट के ट्रेलर में धनुष के किरदार रघुवरन को इंट्रोड्यूस किया गया है। उसे एक जॉबलेस लड़के के किरदार में दिखाया है। साफ है कि यह 'वीआईपी' में उनके किरदार का ही एक्सटेंशन है। वहीं फिल्म में काजोल एक बिजनेस वुमेन के किरदार में हैं। यह फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है।

publive-image Kajol. Dhanushpublive-image Kajol. Dhanushpublive-image Kajol, Soundarya Rajnikanth Dhanush Latha Rajinikanthpublive-image Kajol, Soundarya Rajnikanthpublive-image Soundarya Rajnikanth, Kajol, Dhanushpublive-image Kajol, Latha Rajinikanthpublive-image Latha Rajinikanth, kajol, Soundarya Rajnikanth, Dhanush,publive-image Soundarya Rajnikanth, Kajol, Dhanush
Advertisment
Latest Stories