गोरखपुर
धराधाम इंटरनेशनल के प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय द्वारा इंटरनेशनल निदेशक डॉ.सूर्य प्रकाश पाण्डेय, सी.ई.ओ डॉ. प्रेम प्रकाश एवम धरा गवर्नर के अनुमोदन पर बस्ती के लाल बॉलीवुड सिने फ़ोटोग्राफ़र राजेश कुमार कोरील को गोरखपुर स्थित धराधाम परिसर में धराधाम इंटरनेशनल सिनेमेटोग्राफी अवार्ड से सम्मानित किया है। यह सम्मान राजेश कोरील द्वारा 25 वर्षो से निरन्तर फोटोग्राफी करने के लिए दिया गया है।
राजेश कोरील अति सामान्य परिवार में जन्म लेने के बावजूद मुंबई में अपने कला के बदौलत अपनी एक अलग पहचान बनाई है। राजेश कोरील बॉलीबुड मीडिया एवम सिने स्टील फोटोग्राफी के साथ - साथ भोजपुरी व हिंदी फिल्म की सिनेटोमोग्राफी का सफर रहा है।जिसमे हिंदी फ़िल्म काबू, हम फिर मिलेंगे,फिर हेरा फेरी व पेज थ्री, के साथ स्क्रीन भी शेयर किए है साथ ही साथ भोजपुरी फ़िल्म जमाई बाबू,प्यार में डर कइसन, घायल शेर,बागी भइले सजना हमार, धइले बा भूत, व हिन्दी फिल्म ब्लैक बल्ड का सिनेटोमोग्राफी किया है।
इन्हे लीजेंड दादा साहब फाल्के सम्मान सहित कई सीने अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। बताते चले कि धराधाम इंटरनेशनल विश्व की सबसे अद्भुत,अध्यात्मिक एवम मानवता के प्रतीक का संगठन है सभी धर्मो का संगम है जिसके सहयोगी लगभग 100 देशों से ऊपर के लोग है एवम संगठन के प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय विश्व के काफी चर्चित शख्शियत है और उनके हाथों सम्मान प्राप्त करना अपने आप मे गौरवमयी है।
सम्मान समारोह के दौरान प्रमुख रूप सोमनाथ पाण्डेय, डॉ. रागिनी पाण्डेय समाजसेविका /पत्रकार ,गौतम पाण्डेय (पत्रकार)गुरु समीर आदि गणमान्य उपस्थित थे।