/mayapuri/media/post_banners/b94e86d80d2359892ab1cb2582b0187be300f2e5ffb585088541627b24b10491.jpg)
बीते रोज मुंबई के आइकॉन पीवीआर में सनी देओल, बॉबी देओल और श्रेयस तलपड़े ने अपनी आने वाली फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया जिसका शुभारम्भ खुद बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र ने किया। हालाँकि वो इस फिल्म में नहीं है वह सिर्फ इस ट्रेलर लॉन्च पर मुख्य अतिथि बनकर आए। उनके साथ इस फिल्म की हिरोइन और को-स्टार सोनाली कुलकर्णी और ताशा भाम्बरा इस ट्रेलर लॉन्च पर नजर आए। फिल्म में जहां बॉबी देओल हिंदी के प्राध्यापक बने हैं और शुद्ध हिंदी में अपने डायलॉग बोलते हैं। वही सनी देओल के डायलॉग में सीधे साधे व्यक्ति का अंदाज नज़र आता है। वही श्रेयस तलपड़े एक भाई के किरदार में नजर आयेंगे। फिल्म की कहानी 3 लोगों की जिनकी तस्वीर अचानक एक नसबंदी के पोस्टर पर छप जाती है। जिसके बाद उनकी जिंदगी में एक भूचाल आ जाता है अब देखना है की वो इस भूचाल को कैसे सम्भालते है। आपको बता दें की पोस्टर बॉयज 8 सितम्बर को रिलीज़ होने जा रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/d2c79b33c0cb1f4d5f249ed0c9ddf172cce9525e279e56c19b947c5e637945f4.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/67fcf0d3468d2031e4e92c484c8de7d398e3b2430dcf4fa34cfa84f09f0a4037.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/70a217f7293c8f97d9b17b6a665986d85e77b5aec5e0ce1d9bb41049de33ba3d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7df936737823f67671525b704b694fa838a0ee4a14f1708c8a8a9ea0ce9d0c42.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e0af36a76c12a0d4f2dce1f4a5a2d83fd24b378a203fda89eb69e1aca85651ab.jpg)