Advertisment

संतोष शिवम् की शॉर्ट फिल्म ‘ड्रीमकेचर’ में अपनी आवाज़ देने स्टूडियो पहुंचे धर्मेन्द्र

author-image
By Mayapuri Desk
संतोष शिवम् की शॉर्ट फिल्म ‘ड्रीमकेचर’ में अपनी आवाज़ देने स्टूडियो पहुंचे धर्मेन्द्र
New Update

भारतीय फिल्म उद्योग के सभी रंगों और विकास को ब्लैक एंड व्हाईट फिल्म युग के समय से ही अपनी डिजिटल स्क्रीन पर प्रदर्शित हो रहा है नए प्लेटफॉर्म के उभरते हुए डिजिटल सामग्री के लिए 3 घंटे से अधिक लंबी फिल्मों से लघु फिल्म के अनूठे तूफान के लिए, लोगों का मनोरंजन करने के लिए कम अवधि वाली सामग्री को देखना काफी पसंद करते है कुछ इसी तरह की फिल्म में अपनी आवाज़ देने जा रहे है बॉलीवुड के हीमैन धर्मेन्द्र जी हाँ हाल ही में धर्मेन्द्र को एक शॉर्ट फिल्म ‘ड्रीमकेचर’ में अपनी आवाज़ देने जा रहे है। इस फिल्म में एक अंतर्निहित संदेश भी है जो दर्शकों के लिए पूरा किया जाता है जो आज के समय के लिए काफी प्रासंगिक है और इसकी कालीडोस्कोपिक आभासी वास्तविकताओं में भी। लघु फिल्म, 'ड्रीमकेचर' की एक और विशिष्टता है कि इसमें ऑस्ट्रेलिया की फिल्म बनाने वाली कंपनियों का सहयोग है जिसमे ट्रैविस जेफ़री और पूजा प्रियंका से अभिनेता हैं, जो पूर्व मिस फिजी रह चुकी है। धर्मेंद्र को को स्टूडियो में अभिनेता के रूप में डबिंग करते देखा गया। यह निश्चित रूप से लघु फिल्म 'ड्रीमकेचर' के चालक दल के साथ मनाने का एक कारण था। इस अवसर पर धर्मेंद्र ने उल्लेख एक पिता हर बेटी का पहला नायक है, कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कहाँ से है, एक पिता हमेशा उसके लिए एक संरक्षक होगा, क्योंकि 'बेटियाँ ही सबकुछ हैं!'

publive-image Dharmendra publive-image Dharmendra publive-image Dharmendra publive-image Dharmendra publive-image Dharmendra publive-image Dharmendra
#Dharmendra
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe