/mayapuri/media/post_banners/eb2c9a6663ca27689185bf1af6c2a8f7130ba8b5778a9b7a486824d0db63cd2b.jpg)
दिलबर गर्ल ध्वनी भानुशाली जी टीवी के शो सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स में एक विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचीं। ध्वनी भानुशाली इस समय किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। फिल्म नोटबुक में गाया उनका गाना लैला इन दिनों धूम मचा रहा है। यह बहुत ही प्यार और रोमांटिक गाना है। इस गाने को कश्मीर की वादियों में फिल्माया गया है। इसके अलावा ध्वनी भानुशाली ने कई हिट गाने बॉलीवुड फिल्मों में दिए हैं, जिनमें लेजा रे, मैं तेरी हूं और दिलबर गाने प्रमुख हैं।
बता दें कि ध्वनी भानुशाली को हाल ही में जी टीवी के शो सा रे गा मा पा लिल चैंप्स में विशेष आतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया। शो में प्रतिभागियों द्वारा किए गए दमदार प्रदर्शन से वह काफी खुश दिखीं। उन्होंने शो का जमकर लुत्फ उठाया। प्रतिभागियों का प्रदर्शन देखकर उन्होंने कहा कि मैं यह देखकर आश्चर्यचकित हूं कि ये युवा बच्चे इतनी आसानी से इतना बेहतरीन प्रदर्शन कैसे करते हैं?
/mayapuri/media/post_attachments/af043f8f9db0e15511463716596d927baad701f037a1fb808e6b82dd69b123ed.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/873e1a8c4d976d682b311fc179fd320a27f2edc3e56da6e0dc74e9a5d006b095.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/7bc7ad4df6b49328ac3628a62922130159c02be5d54045fd86b346a291a274b4.jpeg)