
यंग सिंगर ध्वनि भानुशाली का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हो चुका है जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हाल ही में मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में ध्वनि के इस म्यूजिक वीडियो को लॉन्च किया गया। यंग सिंगर ध्वनि भानुसाली का नया म्यूजिक वीडियो लेजा लेजा रे’ रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है।
Dhvani Bhanushali with her familyध्वनि ने न सिर्फ आवाज दी है बल्कि इसमें अभिनय भी किया
इसकी खास बात यह है कि, इस म्यूजिक वीडियो को ध्वनि ने न सिर्फ आवाज दी है बल्कि इसमें अभिनय भी किया। उनके साथ इस म्यूजिक वीडियो में सिद्धार्थ अभिनय करते नजर आ रहे हैं। लेजा रे को री क्रिएट किया गया है। इसका म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है। नए गीत को रश्मी विराज ने लिखा है।
Neeraj Roy, Mukesh Desai, Shiv Chanana, Vinod Bhanushali, Dhvani Bhanushali, Tanishk, Vinay, Siddharth and Ferozगीत को आवाज खुद ध्वनि ने दी है। इस मौके ध्वनि ने इस बात का खुलासा किया कि, पहले एक गरम चाय की प्लानी हो गीत को रीक्रिएट करने जा रहे थे। लेकिन यह वर्कआउट नहीं हुआ जिसके बाद लेजा लेजा रे को फिर से रीक्रिएट किया गया, चूंकि, ‘लेजा लेजा रे’ बहुत खूबसूरत गीत है। इस गीत को लेकर तनिष्क ने बताया कि, वे हमेशा लर्निंग और एक्सपेरिमेंट पर विश्वास रखते हैं। इसलिए सबसे अच्छा तरीका का हमारे फिल्म इंडस्ट्री के लेजेंड्स को सुना जाए।
Dhvani Bhanushali
Dhvani Bhanushaliइस साल रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते में गीत दिलबर सुपरहिट रहा। यह भी पुरानी गीत का रीक्रिएटेड वर्जन था। इस गीत को आवाज नेहा कक्कड़, इक्का सिंह और ध्वनि भानुशाली ने दी थी। यह ध्वनि का अभी तक का सबसे बेहतरीन गीत रहा है। इससे पहले वे अकाउस्टिक वर्जन में रिलीज हुए कई बॉलीवुड गीतों को आवाज दे चुकी हैं।
Siddharth Sharma, Dhvani Bhanushali, Tanishk Bakchi and Vinay Sapro
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)