New Update
/mayapuri/media/post_banners/6723e606b5dfa6a751a628b8cdff97bcf0a34e027a732c55dad99f88e42c661f.jpg)
बॉलीवुड में इन दिनों कई सारे म्यूजिक विडियोज का चलन देखने को मिल रहा है जिसमे हर म्यूजिक कंपनी का बराबर का योगदान देखने को मिल रहा है हाल ही में दिल बेकरार और बैंड स्टैंड गाने का लॉन्च किया गया। दिल बेकरार गाने को उदित नारायण ने अपनी आवाज दी है वही बैंड स्टैंड गाने को सचिन जावले और सौमी सैल्श ने अपनी आवाज परोया है।
इस मौके पर गाने से जुड़े सभी कलाकार नजर आए। जिसमे शामिल थे कुणाल गिल, सोनल गणेश, राइटर और प्रोडयूसर संजीत कुमार पटेल, प्रोडयूसर मुरली हरी, डायरेक्टर और DOP अजलान अरेन खान।
कुल मिलाकर गाने का आगाज हो चुका है और मीडिया से बात करते हुए गाने से सभी लोगो ने बताया की गाने को लेकर किस तरह की मेहनत हुई और ये भी वादा किया की वो जनता को इसी तरह एंटरटेन करते रहेंगे।
Latest Stories