Advertisment

'दिल बेकरार' और 'बैंड स्टैंड' गाने का हुआ धमाकेदार लॉन्च

author-image
By Mayapuri Desk
'दिल बेकरार' और 'बैंड स्टैंड' गाने का हुआ धमाकेदार लॉन्च
New Update

बॉलीवुड में इन दिनों कई सारे म्यूजिक विडियोज का चलन देखने को मिल रहा है जिसमे हर म्यूजिक कंपनी का बराबर का योगदान देखने को मिल रहा है हाल ही में दिल बेकरार और बैंड स्टैंड गाने का लॉन्च किया गया। दिल बेकरार गाने को उदित नारायण ने अपनी आवाज दी है वही बैंड स्टैंड गाने को सचिन जावले और सौमी सैल्श ने अपनी आवाज परोया है।

publive-image

इस मौके पर गाने से जुड़े सभी कलाकार नजर आए। जिसमे शामिल थे कुणाल गिल, सोनल गणेश, राइटर और प्रोडयूसर संजीत कुमार पटेल, प्रोडयूसर मुरली हरी, डायरेक्टर और DOP अजलान अरेन खान।

publive-image

कुल मिलाकर गाने का आगाज हो चुका है और मीडिया से बात करते हुए गाने से सभी लोगो ने बताया की गाने को लेकर किस तरह की मेहनत हुई और ये भी वादा किया की वो जनता को इसी तरह एंटरटेन करते रहेंगे।

#'Band Stand' songs launched #'Dil Bekraar' songs launched #Band Stand #Dil Bekraar #Dil Bekraar' and 'Band Stand' songs
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe