/mayapuri/media/post_banners/997801ba670a45ea842aad24a1f607880462ef4ef7c2cf116f9a3cdd9eed0848.jpg)
अपने पंजाबी सुपरहीरो फिल्म 'सुपर सिंह' को प्रमोशन के लिए दिलजीत दोसांज हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' में अपनी को-स्टार सोनम बाजवा के साथ फिल्म को प्रमोट करने लिए आये। दिलजीत और सोनम ने कपिल के शो के सभी कॉमेडियन के साथ खूब मस्ती की. दिलजीत ने अपने फैंस के साथ सेल्फी क्लिक की और डांस किया. यहाँ उन्होंने अपनी फिल्म 'सुपर सिंह' के बारे में ख़ास बातों का ज़िक्र भी किया। डायरेक्टर अनुराग सिंह 'सुपर सिंह' के साथ डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रहे है. वो पहली पगड़ी वाले सुपर हीरो को लेकर आ रहे है जो 16 जून को रिलीज़ के लिए तैयार है. दिलजीत सिंह ने कहा: स्टारडम की बात करे तो अब स्टार कहाँ है स्टार पहले होते थे. जैसे दिलीप जी, राजेश जी, राज कपूर जी आदि. अब तो स्टार हर आदमी के कनेक्ट होना चाहते है, उसकी यही कोशिश रहती है कि लोगों लगे कि वे भी उनके जैसा ही है। दिलजीत ने इससे पहले 'जट एंड जूलियट', 'जट एंड जूलियट 2', 'अम्बरसरिया' और बॉलीवुड में 'उड़ता पंजाब' और 'फिल्लौरी' जैसी फिल्मों में काम किया है।
/mayapuri/media/post_attachments/918f04f92d96405319e81d8568d6f234e3c7b037d3cb79fe51d3f6712fe73e56.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/60fc0d979d9dd353417eba24bbedfcf1673b7abeec3cdb183d76a94e429d7775.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e6e5c3b57fe01d6036d3514109c109c0a6fc719160aa1b3e8648c1f7073b2ab6.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f6bdedc593980b1b03edb59cad3150984d0c2e26b848a2e977181698842c6a9e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b731f0f251ea64ad92a009cefe9c9412f0500ba4de93a53ce0cd87668a6408b2.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/70b505a0b0536ca9f936ec9c94ee06273c39275bf2e429eb5ceb9654edba8de9.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/682f68dd0da23e799e91e3e8434ae98ba41b40eb858c8935209f5ba981a8ad4e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4c336c544a26a522e976b8f22e20657a050b59b5f952c4a856b5d1f449a7dec5.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5a807096033f86e31cb2e138f9923fc377de76632aec799affbe93cc6fd2abbb.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1ce2d554c35322d5fb411714b8f1d5e18e8e816a87379b7565a07f0f692c4554.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a8faa1cd8474700fc9fe9f1d6b3d5a2066249663f0322492d7cd9f5c90c4da3a.jpg)