Advertisment

‘द डार्क साइड ऑफ लाइफ मुंबई सिटी’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान महेश भट्ट के साथ शामिल हुई स्टारकास्ट

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
‘द डार्क साइड ऑफ लाइफ मुंबई सिटी’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान महेश भट्ट के साथ शामिल हुई स्टारकास्ट

मुंबई में डायरेक्टर तारिक खान की फिल्म ‘द डार्क साइड ऑफ लाइफ मुंबई सिटी’  का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस दौरान जाने माने फिल्ममेकर महेश भट्ट् के साथ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही। आपको बता दें, इस फिल्म से महेश भट्ट अपना ऐक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं।

फिल्म में महेश भट्ट एक मुस्लिम पिता का किरदार निभा रहे हैं। जो अकेला रहता है और उसका बेटा अमेरिका में रहता है। जो एक हिंदू लड़के को अपने घर पर किराएदार बनाके रख लेता है।

फिल्म में न्यूकमर अवि पर्दासनी इस फिल्म में हिंदू लड़के का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में महेश भट्ट एक चित्रकार की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में के के मेनन, निखिल रत्नापार्खी, नेहा खान और अलीशा खान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

Trailer launch of Film Dark Side Of Life Trailer launch of Film Dark Side Of LifeTrailer launch of Film Dark Side Of Life Trailer launch of Film Dark Side Of LifeTrailer launch of Film Dark Side Of Life Trailer launch of Film Dark Side Of Lifepublive-image Mahesh Bhattpublive-image Mahesh BhattTrailer launch of Film Dark Side Of Life Trailer launch of Film Dark Side Of Life

Advertisment
Latest Stories