-राकेश दवे
निर्देशक; वैभव गट्टानी
कलाकार; वैभव गट्टानी, यूवराज्ञी, सान्या सागर और अपूर्व कुमार
बैनर; आइसस्केप फिल्म्स
रिलीज डेट; 6 मई 2022
फ़िल्म की कहानी रिया नाम के किरदार के इर्दगिर्द घूमती है, जो बांझपन की शिकार है और जब मेडिकल साइंस के पास उसका कोई इलाज नहीं होता तो वह सुपरनेचुरल चीजों में जवाब तलाश करती है। क्या वह कामयाब होती है, और अगर हां तो किस कीमत पर? इसके लिए आपको फ़िल्म देखनी होगी। ट्रेलर रिलीज हो गया है, फ़िल्म 6 मई को विमिओ पर रीलीज होगी।
वॉइड का अर्थ होता है खालीपन। जीवन में एक खालीपन को भरने के लिए इंसान किस हद तक जाता है, यह इस फ़िल्म में दिखाया गया है। कहानी का नरेशन स्टाइल अलग है, फ़िल्म में डायलॉग बहुत ही कम हैं, या तो बैकग्राउंड म्यूज़िक से सीन उभारा जाता है या फिर एकदम खामोशी। वैभव गट्टानी ने अपने निर्देशन में नयापन दिखाया है, चीजों को नेचुरल रखा है, यही वजह है कि फ़िल्म दर्शकों को बांध कर रखती है। फ़िल्म में कोई गाना नहीं है, मगर एक थ्रिल है। जिस तरह से इसके कलर को डार्क और ग्रे रखा गया है, वह कमाल का सिनेमा लगता है।
सभी कलाकारों ने अच्छा अभिनय किया है और यह एक मेच्योर सिनेमा प्रतीत होता है। फ़िल्म को कुछ फ़िल्म महोत्सवों में सेलेक्ट किया गया है। वॉइड' की स्टोरी इस एक वनलाइनर पर बेस्ड है कि एक इंसान मजबूरी में, हताशा और निराशा में बल्कि यूं कहें कि एक उम्मीद में किस हद तक जा सकता है, यही इस फिल्म का सेंट्रल पॉइंट है।
गौरतलब है कि 11 अक्टूबर 1994 को सांगली में जन्मे वैभव गट्टानी ने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद फ़िल्म निर्माण और डायरेक्शन की क्षेत्र में कदम रखा है और सिर्फ 28 साल की उम्र में एक प्रयोगधर्मी और कलात्मक सिनेमा लेकर आ रहे हैं। वास्तव में यह सबसे हटकर एक अलग सिनेमा है, जिसमे उनका अभिनय भी बड़ा नेचुरल लगता है।