Advertisment

लक्मे फ़ैशन वीक विंटर फेस्टिवल 2017 की शो स्टॉपर बनी 'दिशा पटानी'

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
लक्मे फ़ैशन वीक विंटर फेस्टिवल 2017 की शो स्टॉपर बनी 'दिशा पटानी'

लक्मे फ़ैशन वीक विंटर/ उत्सव 2017 ने इस सीजन में फैशन की एक करिश्माई रचना के साथ, मशहूर हस्तियों को भी शामिल किया है जो गति के दौरान डिजाइनरों के प्रयासों की सराहना करने के लिए तैयार किए गए है। अपने आकर्षक डिजाईन दिखाने के साथ रनवे पर आग लगाने वाले स्टाइल को सेट करते हैं। पहले ही दिन लक्मे फैशन वीक ने एक रोमांचक और फैशनेबल शुरुआत की है। जिसमे सोनल वर्मा के ‘रारा अविस’ की शो स्टॉपर बनी सोनल चौहान जिन्होंने ब्लैक कीमोनो ड्रेस पहनी, श्वेता कपूर के ‘431-88’ की शो स्टॉपर बनी सायानी गुप्ता जिन्होंने वाइट सीक्वेंस वर्क वाली ड्रेस पहनी वहीँ ऋतू कपूर के लेबल की शो स्टॉपर बनी दिशा पटानी ने पीच कलर की ड्रेस पहनी जिसमे वो काफी खुबसूरत नजर आ रही थी।

publive-image Modelpublive-image Disha Patanipublive-image Disha Patanipublive-image Modelpublive-image Disha Patanipublive-image Modelpublive-image Modelpublive-image Modelpublive-image Modelpublive-image Modelpublive-image Modelpublive-image Modelpublive-image Modelpublive-image Model
Advertisment
Latest Stories