/mayapuri/media/post_banners/0da7f6636f67e688aa2dc9c277e9e40a93a0b965e54254e016358d732647d117.jpg)
स्टार प्लस ने पिछले साल ‘नयी सोच‘ को ध्यान में रखते हुये कई शोज़ शुरू किये थे। ‘चंद्रनंदिनी‘ भी उनमें से एक है और यह शो इस सप्ताह 200 एपिसोड पूरे करने की राह पर है।
रजत टोकस और श्वेता बसु प्रसाद, जिन्हें बाल कलाकारों के तौर पर भी काफी पसंद किया गया था, को क्रमशः चंद्र एवं नंदिनी के रूप में उनके परफॉर्मेंस के लिए काफी प्रशंसा मिल रही है। पूरी टीम इस उपलब्धि को लेकर उत्साहित है और उन्होंने इस कामयाबी का जश्न मनाने के लिए टीम डिनर की योजना बनाई है।
श्वेता बसु उर्फ नंदिनी ने बेहद उत्साहित स्वर में कहा, ‘‘यह जानकर हमेशा अच्छा लगता है कि आपकी कड़ी मेहनत का फल मिल रहा है। रजत और मुझे दोनों को पत्र, संदेश और ईमेल्स मिल रहे हैं, जिससे पता चलता है कि शो को दर्शकों द्वारा कितना सराहा जा रहा है। सिर्फ कलाकार ही नहीं बल्कि पूरी टीम-स्पॉट ब्वॉएज से लेकर निर्देशक तक सभी ने इस शो के लिए बेहद तल्लीनता से काम किया है और इसी की बदौलत हम आज यहां पहुंचे हैं। हम बहुत जल्द एक और शतक लगाने जा रहे हैं।‘‘ चंद्र नंदिनी की पूरी टीम को हमारी तरफ से हार्दिक बधाईयां!
/mayapuri/media/post_attachments/0f7479f1a62accebec08b6a07a19aaa691fd74a8cf5e2fdab4540313e20b5ce8.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/158527f53d3b176358df22ad6d21c3cdb0a577a6a432cb830da692dced4a3366.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/bc0362668788cb8bc3925f0cc6a778b072a3214bc0a03f41cf98801108033810.jpg)