Advertisment

एकता कपूर ने लॉन्च ऑल्ट बालाजी के दो वेब सीरीज ‘कहने को है हमसफ़र 2’ और ‘पंच बीट’ का ट्रेलर

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
एकता कपूर ने लॉन्च ऑल्ट बालाजी के दो वेब सीरीज ‘कहने को है हमसफ़र 2’ और ‘पंच बीट’ का ट्रेलर

मुंबई में एकता कपूर ने दो बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज कहने को है हमसफ़र 2 और पंच बीट का ट्रेलर लॉन्च किया। जो अलग शो 14 फरवरी को ऑल्ट बालाजी ऐप पर लॉन्च किए जाएंगे। लॉन्च में शामिल हुए रोनित रॉय, मोना सिंह, गुरदीप कोहली, अपूर्वा अग्निहोत्री, पार्थ समथान, पूजा बनर्जी के साथ-साथ लेखक जे मिस्सेरे भी दिखाई दे रहे हैं। पंच बीट का प्रतिनिधित्व करने वाले कलाकारों की टुकड़ी ने समीर सोनी,  प्रियंका शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, ख़ुशी जोशी, रुशद राणा, काजोल त्यागी, सिंधुजा टूरला पति और निकम भांबरी के साथ-साथ निर्माता विकास गुप्ता शामिल हुए।

एकता कपूर ने लॉन्च ऑल्ट बालाजी के दो वेब सीरीज ‘कहने को है हमसफ़र 2’ और ‘पंच बीट’ का ट्रेलर Ekta Kapoorएकता कपूर ने लॉन्च ऑल्ट बालाजी के दो वेब सीरीज ‘कहने को है हमसफ़र 2’ और ‘पंच बीट’ का ट्रेलर Kehne Ko Humsafar Hain 2 cast along with Ekta Kapoorएकता कपूर ने लॉन्च ऑल्ट बालाजी के दो वेब सीरीज ‘कहने को है हमसफ़र 2’ और ‘पंच बीट’ का ट्रेलर Mona Singhएकता कपूर ने लॉन्च ऑल्ट बालाजी के दो वेब सीरीज ‘कहने को है हमसफ़र 2’ और ‘पंच बीट’ का ट्रेलर Ronit Royएकता कपूर ने लॉन्च ऑल्ट बालाजी के दो वेब सीरीज ‘कहने को है हमसफ़र 2’ और ‘पंच बीट’ का ट्रेलर Vikas Guptaएकता कपूर ने लॉन्च ऑल्ट बालाजी के दो वेब सीरीज ‘कहने को है हमसफ़र 2’ और ‘पंच बीट’ का ट्रेलर Ekta Kapoor And Puncchbeat Cast With Producer Vikas Gupta At The Trailer Launch Of Puncchbeat

Advertisment
Latest Stories