/mayapuri/media/post_banners/596df0fcf558179a21382e9df506da76ad8b603ec8a6dfb386f14b9f7cadd49c.jpg)
फेस फिल्म्स के बैनर तले निर्मित शॉर्ट फिल्म 'दुर्गा' का पोस्टर केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन के कर कमलों द्वारा 30 जनवरी मार्ग स्थित उन्हीं के निवास पर रिलीज किया गया। इस मौके पर डॉ हर्षवर्धन में अपनी शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि फेस ग्रुप से मेरा पुराना रिश्ता है यह लोग समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं अगर जरूरी सरकारी कामकाज से फुर्सत मिली तो मैं फिल्म देखने जरूर जाऊंगा।
सर्वोकान के सहयोग से निर्मित इस फिल्म के निर्माता डॉ मुश्ताक अंसारी ने फिल्म की कहानी पर चर्चा करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री की योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को प्रचारित-प्रसारित करने के उद्देश्य को लेकर हमने दुर्गा का निर्माण किया है। बेटियों को बोझ नहीं समझना चाहिए बल्कि उनको बराबरी का अधिकार मिलना चाहिए तथा आज महिलाएं हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं तो फिर उनके साथ भेदभाव क्यों आदि संदेश हमने दर्शकों को इस फिल्म के माध्यम से परोसे हैं। सर्वोकान के मैनेजिंग डायरेक्टर हाजी कमरुद्दीन ने फिल्म के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म में हिंदू-मुस्लिम एकता को काफी बेहतर ढंग से फिल्माया गया है। इस प्रकार की फिल्मों के निर्माण की आज समाज को सख्त जरूरत है क्योंकि वर्तमान परिवेश में अधिकांश फिल्ममेकर धन के लालच में अभद्र व समाज में नफरत फैलाने वाली फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं। फेस फिल्म्स की दुर्गा से निसंदेह सामाजिक भाईचारे को बल मिलेगा। फिल्म के पोस्टर रिलीज के अवसर पर सिनेमाटोग्राफर बिलाल अंसारी, जनरल मैनेजर नेहा शर्मा फिल्म के कलाकार बॉलीवुड एक्टर मनोज बक्शी,शिवा कुमार, आन पराशर, श्रेय पराशर, द्रव्या सहित फिल्म जगत से जुड़े बहुत से लोग मौजूद रहे।