/mayapuri/media/post_banners/b13cb868d39cf5ebaccea477a877104a9adb2699afdfbbd2f155bf45969f49c8.jpg)
अभिनेत्री काजोल अपनी आगामी फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' के गीत 'यादों की अलमारी' को एक कॉलेज फेस्टिवल में लॉन्च किया। गीत को काजोल और उनकी सह-कलाकार रिद्धी सेन ने लॉन्च किया। गीत को अमित त्रिवेदी ने सुरों से सजाया है। स्वानंद किरकिरे इसके गीतकार हैं और पलोमी घोष ने इसे गाया है।
बतौर गायिका यह मेरा पहला बॉलीवुड प्रोजेक्ट
इसकी लॉन्चिंग पर पलोमी और अमित भी मौजूद रहे। पलोमी ने बताया, मैं उतनी ही उत्साहित हूं जितनी कॉलेज के पहले दिन थी, क्योंकि मैं एक नए सफर की शुरुआत कर रही हूं। बतौर गायिका यह मेरा पहला बॉलीवुड प्रोजेक्ट। मैं काजोल के लिए गीत गाकर बेहद खुश हूं।
फिल्म की कहानी
फिल्म में काजोल एक सिंगल मदर का किरदार निभा रही हैं। 'ईला' मां और बेटे के रिश्ते की कहानी पर बेस्ड है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि काजोल अपने बेटे के कॉलेज में पढ़ना शुरू करती हैं लेकिन उनका बेटा उनकी ओवर केयरिंग हरकत से परेशान होकर घर छोड़ देता है। इसके बाद कहानी एक नया मोड़ लेती है। इस फिल्म में काजोल बिल्कुल अलग नजर आ रही हैं। फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' सात सितंबर को रिलीज होगी।
Kajol
Kajol and Riddhi Sen
Kajol and Riddhi Sen
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)