Advertisment

चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल का 38 वाँ वार्षिक महोत्सव बड़े शानदार तरीके से संपन्न हुआ

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल का 38 वाँ वार्षिक महोत्सव बड़े शानदार तरीके से संपन्न हुआ

चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर स्कूल तथा क्लारास कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स द्वारा 38 वाँ वार्षिक महोत्सव का आयोजन रविवार 3 मार्च 2019 को चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल ग्राउंड,यारी रोड, अँधेरी (वेस्ट), मुंबई में आयोजित किया गया था, जोकि बड़े शानदार तरीके से सम्पन्न हुआ। जहाँ पर बच्चों द्वारा नृत्य, शोशल मिडिया के ऊपर एक सामाजिक नाटक व विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

पिछले वर्ष स्वगींय श्रीदेवी के हाथो शुरू हुई, सामाजिक संस्था 'एकता मंच' के' मुफ्त रोटी सब्जी योजना' की सफलता के लिए सहयोग देने वाले डिब्बेवाला विलास शिंदे को,कुछ सामाजिक कार्यकरने वाले डॉक्टरों को, समाजसेविका मेहर हैदर को सम्मानित किया गया। और महाबलेश्वर के ट्रैकर ग्रुप के लगभग 40 सदस्यों को सम्मानित किया गया, जो निःस्वार्थ भावना से खाई इत्यादि में गाडी इत्यादि गिरती है या कोई एक्सीडेंट होता है, वे उनकी मदद करते है।जिनके बारे में कोई नहीं सोचता है। इस कार्यक्रम में चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल के प्रिंसिपल श्री अजय कौल के अलावा संजय निरुपम, कृपाशंकर सिंह,धर्मेंद्र, शिल्पा शेट्टी, जयाप्रदा, ग्रेसी सिंह, राहुल देव, रिमी सेन, सोनाली कुलकर्णी, पुनीत इस्सर, सिद्धार्थ जादव, दृष्टि धामी जैसे सम्माननीय अतिथिगण, समाजसेवक, राजनेता इत्यादि लोग कार्यक्रम में शामिल हुए तथा सभी को कॉलेज द्वारा सम्मानित किया गया। और अतिथियों द्वारा बच्चों प्राइज देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल के प्रिंसिपल श्री अजय कौल ने कहा,' इस कार्यक्रर्म के जरिये बच्चों के जीवन में उत्साह भरने, उनके अंदर छिपी कला को उजागर करने के लिए आयोजित करते है। और कई कार्यक्रम के जरिये उन्हें मनोरंजन के जरिये कुछ सीख देने की कोशिश भी करते है। जैसे इस बार एक नाटक में सोशल मीडिया के बारे में बताया गया है कि किस तरह आज फेसबुक, इंटाग्राम, स्वीटर इत्यादि में अपना ज्यादा से ज्यादा समय बर्बाद करते है। यह सब जरुरी है लेकिन इसमें दिनभर लगे रहना गलत है। तथा हम बच्चों को शिक्षा के अलावा आपसी भाई चारे की शिक्षा और साथ साथ अच्छे संस्कार की भी शिक्षा देते है, क्यों कि यह बच्चे ही देश के भविष्य है।'

इस अवसर पर चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल के एक्टिविटी चेयरमैन प्रशांत काशिद को प्रोग्राम को अच्छे ढंग से एक्सक्यूट करने के लिए सम्मानित किया गया।

चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल का 38 वाँ वार्षिक महोत्सव बड़े शानदार तरीके से संपन्न हुआ Prashant Kashid, Dharmendra, Ajay Kaulचिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल का 38 वाँ वार्षिक महोत्सव बड़े शानदार तरीके से संपन्न हुआ Children Welfare Centre High School' s Annual Day 2019चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल का 38 वाँ वार्षिक महोत्सव बड़े शानदार तरीके से संपन्न हुआ Ajay Kaul & Grecy Singhचिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल का 38 वाँ वार्षिक महोत्सव बड़े शानदार तरीके से संपन्न हुआ Ajay Kaul & Sanjay Nirupamचिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल का 38 वाँ वार्षिक महोत्सव बड़े शानदार तरीके से संपन्न हुआ Ajay Kaul & Shilpa Shettyचिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल का 38 वाँ वार्षिक महोत्सव बड़े शानदार तरीके से संपन्न हुआ Ajay Kaul & Sonali Kulkarniचिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल का 38 वाँ वार्षिक महोत्सव बड़े शानदार तरीके से संपन्न हुआ Ajay Kaul, Priyanka Chaturvedi, Kripashankar Singhचिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल का 38 वाँ वार्षिक महोत्सव बड़े शानदार तरीके से संपन्न हुआ Ajay Kaul, Rimi Sen & othersचिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल का 38 वाँ वार्षिक महोत्सव बड़े शानदार तरीके से संपन्न हुआ Children Welfare Centre High School' s Annual Day 2019चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल का 38 वाँ वार्षिक महोत्सव बड़े शानदार तरीके से संपन्न हुआ Children Welfare Centre High School' s Annual Day 2019चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल का 38 वाँ वार्षिक महोत्सव बड़े शानदार तरीके से संपन्न हुआ Children Welfare Centre High School' s Annual Dayचिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल का 38 वाँ वार्षिक महोत्सव बड़े शानदार तरीके से संपन्न हुआ Dharmendra & Ajay Kaulचिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल का 38 वाँ वार्षिक महोत्सव बड़े शानदार तरीके से संपन्न हुआ Prashant Kashid, Ajay Kaul, Jaya Prada

Advertisment
Latest Stories