जयपुर में मस्ती करते नजर आए इम्तियाज़ के लैला मजनू By Mayapuri Desk 27 Aug 2018 | एडिट 27 Aug 2018 22:00 IST in फोटो फोटोज़ New Update Follow Us शेयर रॉकस्टार, जब वी मेट, हाइवे और तमाशा जैसी बेहतरीन फिल्में बना चुके निर्देशक इम्तियाज अली जल्द ही लैला मजनू लेकर आ रहे है। साजिद अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में लैला मजनू का किरदार एक्टर अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी निभा रहीं है। पिछले दिनों रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर और 'हाफिज-हाफिज' व 'ओ मेरी लैला' गानों को दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है। प्रेम के पागलपन को दर्शाती इस फिल्म के लिए युवा वर्ग में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। Tripti Dimri, Avinash Tiwary, Imtiaz Ali फिल्म की स्टारकास्ट से मिलकर स्टूडेंट्स ही नहीं, अध्यापक भी काफी प्रसंन नजर आए। लैला मजनू के प्रमोशन के लिए फिल्म की स्टारकास्ट देश के विभिन्न शहरों का दौरा कर रही है। इसी क्रम में शनिवार को डायरेक्टर साजिद अली, इम्तियाज अली, अभिनेता अविनाश व अभिनेत्री तृप्ति के साथ जयपुर के आर्या इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंच। यहां लैला मजनू ने युवा पीढ़ी को प्रेम के रंग में रंगने के साथ-साथ खूब मस्ती भी की। फिल्म की स्टारकास्ट से मिलकर स्टूडेंट्स ही नहीं, अध्यापक भी काफी प्रसंन नजर आए। Avinash Tiwary, Tripti Dimri लैला मजनू से फ़िल्मी करियर की शुरुआत कर रहे अभिनेता अविनाश ने अपने कॉलेज दिनों को याद करते हुए स्टूडेंट्स के साथ कई पुरानी यादें ताजा की। इसके बाद लैला मजनू की पूरी टीम क्रिस्टल पॉम मॉल के आइनॉक्स सिनेमा पहुंची। जहां फिल्म के निर्माता, निर्देशक व स्टारकास्ट मीडिया से मुखबिर हुए। इस दौरान इम्तियाज ने फिल्म के बारे में खुलकर चर्चा चर्चा करते हुए कहा कि, 'फिल्म में सिर्फ वे चीजें हैं जो कोई व्यक्ति सच में महसूस करता है। मुझे पता था कि इस फिल्म को बनाने के लिए मुझे कुछ पागल लोगों की जरूरत होगी क्योंकि नॉर्मल लोग इस फिल्म को नहीं बना पाएंगे। फिल्म में कई समस्याएं हैं और यह एक असुरक्षित फिल्म है।' Avinash Tiwary, Tripti Dimri वहीँ डेब्यूटेंट अभिनेता अविनाश ने बताया कि जब पहली बार उन्होंने लैला मजनू की स्क्रिप्ट सुनी, उसी वक्त उन्हें लगा कि यह किरदार उनके लिए ही बना है। मीडिया से बातचीत में अविनाश ने कहा कि 'मजनू के साथ मेरी यात्रा दिसंबर 2015 में शुरू हुई, जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट सुनी। तब से मुझे यह विश्वास था कि मैं इसे करूँगा। मैं जानता था वह अन्य लोगों का ऑडिशन ले रहे है और इस रोल के लिए मंझे हुए कलाकारों का चयन कर रहे है, लेकिन मुझे एक अजीब सा विश्वास था कि मजनू का किरदार मैं ही निभाउंगा।' लैला मजनू के प्यार के पागलपन को दर्शाती इस फिल्म का निर्देशन साजिद अली कर रहे हैं। वहीं बालाजी मोशन पिक्चर और इम्तियाज अली इस फिल्म के निर्माता है। यह फिल्म 7 सितम्बर 2018 को रिलीज होगी। Avinash Tiwary, Tripti Dimri #Avinash Tiwary #imtiaz ali #Laila Majnu #Tripti Dimri हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article