/mayapuri/media/post_banners/8fc1d95baeec7eb9af275f6dd8f9a9103c4665d6cab243020fca333aac41c7fb.jpg)
कुणाल रॉय कपूर, जयदीप अहलावत और जीशान कादरी फिल्म होटल मिलन में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च मुंबई में किया गया जहाँ फिल्म की टीम शामिल हुई. होटल मिलन का ट्रेलर अपने आप में फनी और दिलचस्प है. ट्रेलर की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एंटी रोमियो स्क्वायड के काम के बारे में बताते दिखाया है. इसके बाद ट्रेलर में दिखाया है कुणाल और जयदीप के किरदार एक ऐसे होटल की योजना बनाते है,
फिल्म बहुत हद तक मौजूदा राजनीतिक हालातों से प्रेरित है.
जहां अनमैरिड कपल दिन नहीं, बल्कि घंटे के हिसाब से ठहरेंगे. इनका बिजनेस तब ठप होने लगता है, जब आम भक्त पार्टी के युवा कार्यकर्मा गोल्डी यानी जयदीप अहलावत होटल का पता लगाते हैं और कपल्स की छुट्टी कर देते हैं. इसके बाद विपुल यानी कुणाल कानूनी लड़ाई लड़ते हैं. ये फिल्म बहुत हद तक मौजूदा राजनीतिक हालातों से प्रेरित है. फिल्म का निर्देशन और लेखन विशाल मिश्रा ने किया है. ये फिल्म 14 सितंबर को रिलीज होगी.
Trailer launch film Hotel Milan
Trailer launch film Hotel Milan
Trailer launch film Hotel Milan
Trailer launch film Hotel Milan
Zeishan Quadri
Trailer launch film Hotel Milan
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)