/mayapuri/media/post_banners/aca93571b63a904b6c2e4b99db6e0a6219dc202606b960596c98c8ec5655965b.jpg)
महाराष्ट्र के सबसे बड़े दैनिक, लोकमत ने लोकमत मोस्ट स्टाईलिश अवार्ड्स का आयोजन किया। इस मौके पर हिंदी और मराठी सिनेमा के सबसे स्टाईलिश सितारों को अवार्ड से नवाज़ा गया। रेड कार्पेट पर सितारों ने अपने जलवे बिखेरे।
रेड कार्पेट पर अगर रणवीर सिंह आ जाएं तो कुछ और देखने की गुंजाइश ही नहीं बचती। इस इवेंट पर रणवीर बेहद कूल अंदाज़ में नज़र आए और उन्हें देखकर लगता नहीं कि स्टाईल के मामले में उनसे कूल बॉलीवुड में कभी कोई दूसरा भी हो सकता है।
/mayapuri/media/post_attachments/1aebe104ef458d61694101adf45328fb5779352e3068d6d9071dc5e38ce671d7.jpg)
बॉलीवुड की नए स्टार्स जान्हवी कपूर बेहद ग्लैमरस और डैशिंग अंदाज़ में रेड कार्पेट पर नज़र आईं। जान्हवी ने अपने डेब्यू के कारण चर्चा में रही। जान्ह्वी ने फिल्म ‘धड़क’ से फिल्मों में एंट्री की। फिल्म में जान्ह्वी के अपोजिट ईशान खट्टर लीड रोल में थे।
/mayapuri/media/post_attachments/a0dd857ef2401156f2f9a1af3d02e3ca4c675c025c7369b1e00945fe188e8c85.jpg)
रणवीर की ‘सिंबा’ को स्टार सारा अली खान भी इस इवेंट में जलवे बिखेरने पहुंची थीं। बता दें, रणवीर और सारा की ‘सिंबा’, रोहित शेट्टी की फिल्म है और इस साल 28 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। रणवीर और सारा इस इवेंट पर ‘सिंबा’ के गाने ‘आंख मारे...’ पर थिरकते भी दिखाई दिए।
/mayapuri/media/post_attachments/f617ecb3c5bc6f6ea70dc6b43cefa1eb5ff71c70d1f522ac4253dff6da337113.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/26834822fec247f54ff117faf1c86cc5879b247833334b3097d21ad6b53234c4.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/95ad48081abbbf236c3662954d9b696399091880265d98a25686ab64baeef72d.jpg)
इसके अलावा कार्तिक आर्यन भी बेहद डैशिंग लुक में रेड कार्पेट पर पहुंचे थे। इस दौरान कार्तिक और रणवीर सिंह के बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली। गौरतलब है कि लोकमत, हर साल ये अवार्ड, साल के सबसे स्टाईलिश हस्तियों को देता है जिनमें एक्टर से लेकर स्टाईलिस्ट, नेता और अन्य क्षेत्रों के नामचीन लोग शामिल रहते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/ddc7263d4d894cec6d957f4b5bfa34c8c653e01e0f6fbff96a6921496b60fd73.jpg)