Advertisment

ससुराल सिमर का फेम ऐक्ट्रेस काजोल श्रीवास्तव ने अपने बॉयफ्रेंड अंकित खरे से रचाई शादी

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
ससुराल सिमर का फेम ऐक्ट्रेस काजोल श्रीवास्तव ने अपने बॉयफ्रेंड अंकित खरे से रचाई शादी

ससुराल सिमर का फेम ऐक्ट्रेस काजोल श्रीवास्तव ने अपने बॉयफ्रेंड अंकित खरे से 23 फरवरी को मध्य प्रदेश के खजुराहो में शादी कर ली। काजोल के पति अंकित एक आईटी इंजिनियर हैं। काजोल ने अपनी शादी को ड्रीम वेडिंग बताते हुए कहा, 'हम सभी, खासकर मेरे पिता डेस्टिनेशन वेडिंग चाहते थे और खजुराहो मेरे पैतृक शहर के करीब होने के साथ सुंदर और यूनीक भी था।’ काजोल अपने पति के साथ हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड जाने का प्लान बना रही

शादी में काजोल ने ट्रेंड को फॉलो ना करते हुए हरे रंग का लहंगा पहना। उन्होंने कहा, 'मैं ट्रेंड को फॉलो करने वाली इंसान नहीं हूं। जहां ज्यादातर लड़कियां मेहंदी समारोह में हरा पहनती हैं, लेकिन मैंने गहरे गुलाबी रंग की ड्रेस पहनी थी। संगीत में मैंने मोचा-कलर का जंपसूट और स्कर्ट पहना था। वहीं पूल पार्टी के लिए मैंने एक्वॉ-कलर की ड्रेस और शादी के लिए हरे रंग का लहंगा चुना था।’ इस जोड़े ने अपने परिवार और करीबी लोगों के बीच शादी की। पिछले साल नवंबर में उन्होंने सगाई की थी। 'ससुराल सिमर का' में काजोल, वैदही के रोल में नज़र आई थीं।

काजोल अब अपने हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड जाने की तैयारी कर रही हैं। इसके बाद नव-विवाहित जोड़ा थोड़े समय के लिए अलग हो जाएगा। काजोल ने बताया, 'मैं अपने छह दिन के हनीमून के लिए जा रही हूं। अंकित काम के लिए वापस अमेरिका के लिए चला जाएगा और मैं मुंबई लौट जाऊंगा। मैं इंडस्ट्री नहीं छोड़ रही हूं और जल्द ही काम पर वापस लौटूंगी। अंकित भी भारत लौटने का प्लान बना रहे हैं क्योंकि मैं यहां काम करना जारी रखूंगी। अगर मुझे तुरंत कोई शो नहीं मिला, तो मैं कुछ समय के लिए उनके साथ यूएस जाऊंगी।

ससुराल सिमर का फेम ऐक्ट्रेस काजोल श्रीवास्तव ने अपने बॉयफ्रेंड अंकित खरे से रचाई शादी Kajol Srivastavaससुराल सिमर का फेम ऐक्ट्रेस काजोल श्रीवास्तव ने अपने बॉयफ्रेंड अंकित खरे से रचाई शादी Kajol Srivastavaससुराल सिमर का फेम ऐक्ट्रेस काजोल श्रीवास्तव ने अपने बॉयफ्रेंड अंकित खरे से रचाई शादी Kajol Srivastavaससुराल सिमर का फेम ऐक्ट्रेस काजोल श्रीवास्तव ने अपने बॉयफ्रेंड अंकित खरे से रचाई शादी Ankit Khare - Kajol Srivastavaससुराल सिमर का फेम ऐक्ट्रेस काजोल श्रीवास्तव ने अपने बॉयफ्रेंड अंकित खरे से रचाई शादी Kajol Srivastavaससुराल सिमर का फेम ऐक्ट्रेस काजोल श्रीवास्तव ने अपने बॉयफ्रेंड अंकित खरे से रचाई शादी Ankit Khare - Kajol Srivastavaससुराल सिमर का फेम ऐक्ट्रेस काजोल श्रीवास्तव ने अपने बॉयफ्रेंड अंकित खरे से रचाई शादी Kajol Srivastavaससुराल सिमर का फेम ऐक्ट्रेस काजोल श्रीवास्तव ने अपने बॉयफ्रेंड अंकित खरे से रचाई शादी Kajol Srivastavaससुराल सिमर का फेम ऐक्ट्रेस काजोल श्रीवास्तव ने अपने बॉयफ्रेंड अंकित खरे से रचाई शादी Kajol Srivastavaससुराल सिमर का फेम ऐक्ट्रेस काजोल श्रीवास्तव ने अपने बॉयफ्रेंड अंकित खरे से रचाई शादी Kajol Srivastavaससुराल सिमर का फेम ऐक्ट्रेस काजोल श्रीवास्तव ने अपने बॉयफ्रेंड अंकित खरे से रचाई शादी Kajol Srivastavaससुराल सिमर का फेम ऐक्ट्रेस काजोल श्रीवास्तव ने अपने बॉयफ्रेंड अंकित खरे से रचाई शादी Kajol Srivastavaससुराल सिमर का फेम ऐक्ट्रेस काजोल श्रीवास्तव ने अपने बॉयफ्रेंड अंकित खरे से रचाई शादी Kajol Srivastavaससुराल सिमर का फेम ऐक्ट्रेस काजोल श्रीवास्तव ने अपने बॉयफ्रेंड अंकित खरे से रचाई शादी Kajol Srivastavaससुराल सिमर का फेम ऐक्ट्रेस काजोल श्रीवास्तव ने अपने बॉयफ्रेंड अंकित खरे से रचाई शादी Kajol Srivastava

Advertisment
Latest Stories