/mayapuri/media/post_banners/f6fa674af5299f2192f1d0af9fbcaaf81488d1b8de0b693d606c49cb07459ae4.jpg)
हरियाणा के नूंह के रहने वाले सलमान अली ने इंडियन आइडल 10 का खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने फाइनल में पहुंचे चार अन्य प्रतिभागियों को पीछे छोड़कर विनर का टाइटल जीता. विनिंग ट्रॉफी के साथ सलमान को 25 लाख का कैश प्राइज भी दिया गया है. शो की जज नेहा कक्कड़ और विशाल डाडलानी ने विनर के तौर पर उनके नाम की घोषणा की. वहीं अंकुश भारद्वाज इस सिंगिंग रियलिटी शो के दसवें सीजन के रनर अप रहे.
शो के रविवार को आयोजित फिनाले में शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म जीरो के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. अगले शनिवार यानी 29 दिसंबर से इंडियन आइडल की जगह 'द कपिल शर्मा शो' का प्रसारण दोबारा शुरू होने जा रहा है. कॉमेडियन कीकू शारदा शो के प्रमोशन के लिए इंडियन आइडल के फिनाले में पहुंचे थे.
/mayapuri/media/post_attachments/a3c6cf51b39dc2127f456c2fa8279a04ead2b344bc87a2a0db046f08966bb38c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/42809d74ef766e0ccbb333e79a7f2200cf97917931c11b0b9127506b8d2d87a9.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/134f66fb8e98c68901aeee729b41c443a41182f50a1e2bf4a7c162ccad8a72f1.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b42db5a2ef5cf8d349a1d4f38cac78eb04a2dc78240d54a836baf38ab3839dd3.jpg)