Advertisment

लैक्मे फैशन वीक समर/रिजॉर्ट 2019’ में डिजाइनर रीना सिंह के लिए शो स्टॉपर बनी गीता फोगट, सायानी गुप्ता और तिलोत्तमा शोम

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
लैक्मे फैशन वीक समर/रिजॉर्ट 2019’ में डिजाइनर रीना सिंह के लिए शो स्टॉपर बनी गीता फोगट, सायानी गुप्ता और तिलोत्तमा शोम

पहलवान गीता फोगाट का मानना है कि एक महिला केवल स्वस्थ और ताकतवर होने पर ही सुंदर दिख सकती है। राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली गीता शुक्रवार को ‘लैक्मे फैशन वीक समर/रिजॉर्ट 2019’ में डिजाइनर रीना सिंह के लेबल ‘इक्का’ के लिए रैम्प पर चलीं।

पहली बार रैम्प वॉक करने वाली गीता ने कहा, ‘‘मैं पहली बार रैम्प पर चलीं। कुश्ती के मैदान में उतरने से अधिक यहां डर लगा। यह अच्छा अनुभव था। कई ताकतवर और प्रेरणादायक लोगों से मिलना अच्छा अनुभव था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अंदरूनी ताकत सबसे जरूरी है। अगर आप अंदर से मजबूत नहीं हैं तो बाहर से सुंदर नहीं दिख सकते। मेरे यहां आने का लक्ष्य यह संदेश देना ही था।’’

भारत की सुंदर ताकतवर महिलाओं के सम्मान में आयोजित शो में विभिन्न क्षेत्रों की 11 महिलाएं शो स्टॉपर थीं। गीता फोगाट के अलावा तिलोत्तमा शोम, सयानी गुप्ता, थिएटर कलाकार आइशा सैयद और शेफ सारा टॉड भी यहां शो स्टॉपर थीं। ‘मानसून वेडिंग’ की अदाकारा तिलोत्तमा शोम भी रीना सिंह के लिए यहां रैम्प पर चलीं।

लैक्मे फैशन वीक समर/रिजॉर्ट 2019’ में डिजाइनर रीना सिंह के लिए शो स्टॉपर बनी गीता फोगट, सायानी गुप्ता और तिलोत्तमा शोम Lakme Fashion Week लैक्मे फैशन वीक समर/रिजॉर्ट 2019’ में डिजाइनर रीना सिंह के लिए शो स्टॉपर बनी गीता फोगट, सायानी गुप्ता और तिलोत्तमा शोम Lakme Fashion Week लैक्मे फैशन वीक समर/रिजॉर्ट 2019’ में डिजाइनर रीना सिंह के लिए शो स्टॉपर बनी गीता फोगट, सायानी गुप्ता और तिलोत्तमा शोम Lakme Fashion Week लैक्मे फैशन वीक समर/रिजॉर्ट 2019’ में डिजाइनर रीना सिंह के लिए शो स्टॉपर बनी गीता फोगट, सायानी गुप्ता और तिलोत्तमा शोम Lakme Fashion Week लैक्मे फैशन वीक समर/रिजॉर्ट 2019’ में डिजाइनर रीना सिंह के लिए शो स्टॉपर बनी गीता फोगट, सायानी गुप्ता और तिलोत्तमा शोम Tillotama-Shome लैक्मे फैशन वीक समर/रिजॉर्ट 2019’ में डिजाइनर रीना सिंह के लिए शो स्टॉपर बनी गीता फोगट, सायानी गुप्ता और तिलोत्तमा शोम Sayani-Gupta लैक्मे फैशन वीक समर/रिजॉर्ट 2019’ में डिजाइनर रीना सिंह के लिए शो स्टॉपर बनी गीता फोगट, सायानी गुप्ता और तिलोत्तमा शोम Geeta-Phogat

#Reena Singh #LWF 2019 #Sayani Gupta #Geeta Phogat #Eka #Tillotama Shome
Advertisment
Latest Stories