Advertisment

कुमकुम भाग्य के 1000 एपिसोड पूरे होने पर एकता ने रखी शानदार पार्टी

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
कुमकुम भाग्य के 1000 एपिसोड पूरे होने पर एकता ने रखी शानदार पार्टी

डेली सोप क्वीन एकता कपूर के डेली सोप हट्रिक न मारे ऐसा कभी हो सकता है जी हाँ इस बार भी एकता के एक सीरियल ने अपने 1000 एपिसोड पूरे किये है वो और कोई नहीं ज़ी टीवी का कुमकुम भाग्य है. कुमकुम भाग्य 21 दिसंबर, 2017 को 1000 एपिसोड पूरा करने वाला एकमात्र टीवी धारावाहिक बनने वाला है. जिसके लिए एकता ने सक्सेस पार्टी का विशाल आयोजन किया था, जिसमें शाबीर अहलूवालिया, करण पटेल, ऋषि झा, दिव्यांका, अनिता हसनानंदानी, दीपक धूपर और क्रिस्टल डिसूजा इस पार्टी में शामिल हुए। यह न केवल शो की सफलता के लिए नहीं था बल्कि मनोरंजन के लिए बालाजी टेलिफिल्म्स के बड़े योगदान का भी एक उत्सव है जिसने सांस्कृतिक स्तर पर दर्शकों को प्रभावित किया है।

publive-image Ekta Kapoorpublive-image Divyanka Tripathipublive-image Dheeraj Dhooparpublive-image Shabbir Ahluwaliapublive-image Leena Jumanipublive-image Anita Hassanandanipublive-image Ankita Bhargava, Karan Patel
Advertisment
Latest Stories