New Update

मुंबई में फिल्म जैक एंड दिल के लिए इंटरव्यू सेशन रखा गया जिसमे फिल्म की को स्टार एवलिन शर्मा और निर्देशक सचिन करंडे शामिल हुए जिसमे उन्होंने फिल्म के गाने चुस्की मे चुम गाने के बारे में बात की। आपको बता दें की फिल्म में अमित साध ने एक जासूस जैक का किरदार निभाया है जिसे अरबाज खान अपनी पत्नी सोनल चौहन की जासूसी करने के लिए हायर करता है। अरबाज को शक है कि उनकी पत्नी का कहीं अफेयर चल रहा है। हालांकि कहानी में तब ट्वि्स्ट आता है जब अमित और सोनल चौहान का ही आपस में अफेयर हो जाता है। फिल्म में एवलिन शर्मा ने एक मॉडल लारा का किरदार निभाया है जो जैक से प्यार करती है।
Evelyn Sharma
Evelyn Sharma
Evelyn Sharma, Sachin karande
Sachin karandeLatest Stories
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)