Advertisment

फैशन की निराली दुनिया

फैशन की निराली दुनिया
New Update

'-Sunil Prashar

फैशन और फैशन की दुनिया अलग ही होती है और उनका नज़रिया भी वो पुरानी से पुराणी वस्तु में भी कुछ न कुछ यूनिक खोज ही लेते है ये कहना है इंटरनेशनल चैंबर ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री आईसीएमईआई के चेयरमैन प्रो संदीप मारवाह का जिन्होंने हल ही में अपने संस्थान में फैशन वीक का आयोजन किया जिसमें 60 देशों से प्रभावित 700 परिधानों के साथ 200 डिजाइनरों को आमंत्रित किया गया, 900 राउंड और 9000 के फुटफॉल के साथ 5 प्रदर्शनियो का आयोजन हुआ  छठे ग्लोबल फैशन एंड डिजाइन वीक ने फैशन बिरादरी के लोगों का दिल जीत लिया।

publive-image

मारवाह स्टूडियो के अध्यक्ष संदीप मारवाह ने एएएफटी स्कूल ऑफ फैशन एंड डिजाइन के डिजाइनरों को बधाई देते हुए कहा, 'इस महोत्सव को भारत में सर्वश्रेष्ठ फैशन वीक के रूप में चुना गया है। इस अवसर पर  मोनिका सेसिलिया कैम्पोस फर्नांडीज, पेरू दूतावास,  कोमोरोस गणराज्य के. के. एल गंजू व मलेशिया के उच्चायुक्त दातो हिदायत अब्दुल हामिद ईरान संस्कृति हाउस के निदेशक डॉ. एहसान शोकरोलाही शामिल हुए

#fashion world
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe