/mayapuri/media/post_banners/22fe4c00695775048630306238aa7d82aeb8ca6ff0aaf555059af56f8368bc26.jpg)
वीके मोशन पिक्चर्स की फिल्म ‘फलसफा’ के विशेष रेड कार्पेट प्रीमियर का आयोजन दिल्ली के डिलाइट थियेटर में किया गया, जहां फिल्म के निर्देशक हिमांशु यादव के साथ फिल्म की मुख्य अभिनेत्री रिधिमा ग्रोवर, वितरक विकास जैन भी उपस्थित थे। इस मौके पर इन लोगों ने फिल्म से जुड़े अपने अनुभव एवं इसकी खासियतों को मीडिया के साथ साझा किए।
Himanshu Yadav, Vikas Jain‘फलसफा‘ एक एक्शन थ्रिलर एवं फिलॉसोफिकल ड्रामा है, जिसकी कहानी बदले की भावना से गुजरती है और यह एक व्यक्ति को कैसे प्रभावित करती है, यही इसमें दिखाया गया है। इस फिल्म में मनित जौरा,गीतांजलि सिंह और सुमित गुलाटी भी अहम भूमिकाओं में हैं।
Ridhima Groverफिल्म वीके मोशन पिक्चर्स के बैनर तले वीके यादव द्वारा निर्मित ‘फलसफा’ की कहानी लिखने के साथ इसका निर्देशन हिमांशु यादव ने किया है। छायांकन और संपादन की जिम्मेदारी नीतीश चंद्र ने निभाई है,जबकि गीत और संगीत सागर भाटिया ने दिया है। कोरियोग्राफी अरविंद ठाकुर की है, जबकि एक्शन आरपी यादव का है। फिल्म 11 जनवरी 2019 को रिलीज होने वाली है।
Himanshu Yadav
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)