बॉलीवुड के चर्चित फिल्मकार सावन कुमार टाक ने किया 'वेख्या शहर बंबई' का विमोचन By Mayapuri Desk 19 Mar 2022 in फोटो फोटोज़ New Update Follow Us शेयर फिल्म निर्माता गुरचरण सग्गू द्वारा लिखी गई किताब 'वेख्या शहर बंबई' का विमोचन बॉलीवुड के चर्चित फिल्म निर्माता- निर्देशक सावन कुमार टाक ने पिछले दिनों मुम्बई में किया। फिल्म जगत में अपनी पहचान बनाने की चाहत ले कर मुम्बई पहुँचने वाले नवोदित कलाकारों व फिल्म मेकरों को समर्पित यह 208 पन्नों की किताब पंजाबी में है। किताब के नाम का अर्थ 'बॉम्बे सिटी देखा' है। इस कार्यक्रम में टीना घई, प्रीति सप्रू, राजन लायलपुरी, गोपी भल्ला, अरुण बख्शी और विजय टंडन के अलावा बॉलीवुड के गणमान्य लोग उपस्थित थे। विदित हो कि 90 के दशक में गुरचरण सग्गू इंग्लैंड से फिल्म प्रोड्यूस करने आए थे। उन्होंने सुनील घोष केे निर्देशन में जैकी श्रॉफ और नीलम को लेकर फिल्म 'चौथी दुनिया' का निर्माण कार्य शुरू किया परंतु पूरी फिल्म की शूटिंग कर लेने के बाद उन्हें नए सिरे से सुखवंत दद्दा के निर्देशन में दोबारा शूटिंग करनी पड़ी और फिल्म का टाइटल 'अंतिम न्याय' करना पड़ा। इसमें बड़ी रकम खर्च हुई थी। गुरचरण सग्गू को अपने दुस्साहस की कीमत चुकानी पड़ी। उनका घर बिक गया और उसका व्यवसाय भी बुरी तरह प्रभावित हुआ था। अपने फिल्मी सफर में आये उतार चढ़ाव को इस किताब में उन्होंने विस्तार से वर्णन करते हुए ये बताने का प्रयास किया है कि कैसे उन्हें फिल्म उद्योग में विचलित गया। पंजाबी संस्करण के बाद यह किताब हिंदी और अंग्रेजी में भी प्रकाशित होने वाली है। यह किताब उन लोगों के लिए प्रकाशस्तंभ का काम करेगी जो फिल्म उद्योग में आना चाहते हैं। प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय #filmmaker Sawan Kumar Tak #Sawan Kumar Tak #Vekhya Shahar Bombay हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article