Advertisment

‘कॉमेडी दंगल’ में अपनी फिल्म लखनऊ सेंट्रल को प्रमोट करने पहुंचे फरहान अख्तर और डायना पेंटी

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
‘कॉमेडी दंगल’ में अपनी फिल्म लखनऊ सेंट्रल को प्रमोट करने पहुंचे फरहान अख्तर और डायना पेंटी

फरहान अख्तर और डायना पेंटी की अगली फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ जो एक जेल एस्केप ड्रामा है। इस फिल्म का प्रचार पूरे जोरों पर शुरू हो गया है और आज इस फिल्म की टीम प्रोमोशन के लिए ‘कॉमेडी दंगल’ के शो में पहुंची है। जहाँ उन्होंने ने भारती सिंह और अनु मलिक के साथ खूब मस्ती की और सबकी परफॉरमेंस को खूब एन्जॉय भी किया ‘कॉमेडी दंगल’ में सुरभि ज्योति, अनीता हसनंदानी, देबिना बोनर्जी, मोनालिसा और अमित टंडन शामिल हैं। लखनऊ सेंट्रल में फरहान एक भोजपुरी कैदी का किरदार निभा रहे है जो संगीत के प्रति भावुक है और डायना फिल्म में एनजीओ कार्यकर्ता की भूमिका निभा रही है। फिल्म में दीपक डोब्रियल, रोनित रॉय, गिप्पी गरेवाल और राजेश शर्मा भी शामिल हैं। आपको बता दें की फिल्म 15 सितंबर को रिलीज़ की जा रही है। फिल्म को पहली बार रणजीत तिवारी ने निर्देशित कर रहे है।

publive-image Farhan Akhtar,Deepak Dobriyal & Inaamulhaqpublive-image Farhan Akhtar & Bharati Singhpublive-image Diana Penty Farhan Akhtar with Artists of Comedy Dangalpublive-image Anu Malik,Diana Penty, Bharti Singhpublive-image Bharati Singh & Farhan Akhtar
Advertisment
Latest Stories