Advertisment

‘इंदु सरकार’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुई फिल्म की पूरी कास्ट

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
‘इंदु सरकार’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुई फिल्म की पूरी कास्ट

बीते रोज मधुर भंडारकर की विवादित फिल्म ‘इंदु सरकार’ फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गयी जिसमे अनुपम खेर, नील नितिन मुकेश के साथ फिल्म की पूरी कास्ट शामिल हुई. काफी मश्क़त के बाद इस फिल्म को रिलीज़ किया गया है. रिलीज़ के बाद इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है. आपको बता दें की यह फिल्म निल नितिन मुकेश, कीर्ति कुलहरि, टोटा रॉय चौधरी, सुप्रिया विनोद, अनुपम खेर, निर्णायक भूमिकाओं में, 'इंदू सरकार' के चरित्रों में दिवंगत प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी और उनके पुत्र संजय गांधी और अन्य कांग्रेस के नेताओं पर आधारित है।

publive-image Anupam Kherpublive-image Neil Nitin Mukeshpublive-image Indu Sarkar Screeningpublive-image Neil Nitin Mukeshpublive-image Mugdha Godsepublive-image Kirti Kulhari with Madhur Bhandarkarpublive-image Neil Nitin Mukesh
Advertisment
Latest Stories