Advertisment

फ़िल्म व टीवी अभिनेता नीरज भारद्वाज का जन्मदिन शानदार तरीके से मनाया गया

New Update
फ़िल्म व टीवी अभिनेता नीरज भारद्वाज का जन्मदिन शानदार तरीके से मनाया गया

बहुमुखी प्रतिभाशाली फ़िल्म व टीवी एक्टर नीरज भारद्वाज के जन्मदिन पर बिजनेसमैन संजय श्रवण ने 2 जनवरी 2022 को क्वीन्स पार्क, मीरा भाईंदर, ठाणे(ईस्ट), मुंबई में एक भव्य व शानदार पार्टी का आयोजन किया था। जहाँ पर मुख्य अतिथि सीआईएसबी के फाउंडर चेयरमैन कृष्णा पिम्पले थे। सभी का स्वागत आरती के साथ साथ फूलों से किया गया। जहाँ पर फ़िल्म इंडस्ट्री के कलाकारों के साथ कई दिग्गज निर्माता ,निर्देशक, कैमरामैन व अन्य लोगों ने हिस्सा लिया व अभिनेता नीरज भारद्वाज के जन्मदिन को यादगार बनाया। इनके जन्मदिन पर शामिल होने वाले लोगों में संजय श्रवण, सीआईएसबी के फाउंडर चेयरमैन कृष्णा पिम्पले, साहिला चड्ढा, निमय बाली,गुलशन पांडे,एहसान खान, विजय आइदसानी,कैमरामैन अनिल ढांडा, निर्देशक बिलाल कुरेशी,गायिका व अभिनेत्री फिरदौस खान,जसबीर सिंह थांदी ,अभिनेत्री आरती जोशी,रुचि तिवारी,डोमिनिक (जूनियर गोविंदा),नील आर्यन,आयूष चौधरी इत्यादि लोंगो ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाया।

यहाँ देखे तस्वीरें:

Advertisment

publive-image

publive-image

आगे पड़े:

मोहम्मद नागमन लतीफ और आदित्य खुराना ने सरवनन पोन्नुसामी के बेटे राहुल का जन्मदिन मनाया, जो वीआर ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक हैं

मिलिंद गुनाजी: उस दौरान में इतना बीमार हो गया था कि शायद मैं मर भी सकता था

Advertisment
Latest Stories