
आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की हालिया रिलीज़ फ़िल्म ‘बधाई हो’ सबको पसंद आ रही है। लगातार दर्शक इस फ़िल्म को देखने थियेटर तक पहुंच रहे हैं। ऐसे में फ़िल्म की कामयाबी तय ही है। ‘बधाई हो’ की टीम ने इस बीच बीती रात सक्सेस पार्टी किया। पूरी टीम फ़िल्म की कामयाबी से बेहद खुश और उत्साहित नज़र आई, जो आप इन तस्वीरों में भी देख सकते हैं।
‘अंधाधुन’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की
आयुष्मान खुराना के लिहाज से ‘बधाई हो’ उनके करियर की सबसे बड़ी हिट है। क्योंकि इस फ़िल्म ने अब तक लगभग 90 करोड़ का कारोबार कर लिया है जो आने वाले समय में निश्चित ही 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी। ‘बधाई हो’ से पहले आयुष्मान को आप सबने ‘अंधाधुन’ में देखा। ‘अंधाधुन’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की लेकिन, ‘बधाई हो’ ने तो आयुष्मान के सभी पिछली फ़िल्मों की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
इस कामयाबी का जश्न आप आयुष्मान खुराना के चेहरे पर भी देख सकते हैं। 18 अक्टूबर को रिलीज़ हुई और अमित आर शर्मा के निर्देशन में बनी ‘बधाई हो’ ने अपने कंटेंट के दम पर अपनी धाक जमा ली है। इस फ़िल्म में आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता और गजराज राव जैसे स्टार्स हैं। साथ ही दादी के किरदार में वेटरन एक्टर सुरेखा सीकरी को भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। आप देख सकते हैं पूरी टीम इस मौके पर बेहद खुश नज़र आ रही है!
Ayushmann Khurana, Sanya Malhotra, Neena Gupta, Amit Sharma, Gajraj Rao
Surekha Sikhri, Sanya Malhotra, Ayushmann Khurana, Amiit Sharma, Neena Gupta, Gajraj Rao
Surekha Sikhri, Sanya Malhotra, Ayushmann Khurana, Amiit Sharma, Neena Gupta, Gajraj Rao
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)