फिल्म संगीतकार दिलीप सेन के हाथो रूपेश आर पांडेय को मिला बिजनेश ऑफ द ईयर का अवार्ड

New Update
फिल्म संगीतकार दिलीप सेन के हाथो रूपेश आर पांडेय को मिला बिजनेश ऑफ द ईयर का अवार्ड

मुंबई 'ग्रीन सिनेमा अवार्ड 2022' के चौथे संस्करण में बॉलीवुड फिल्म संगीतकार दिलीप सेन के हाथो बिजनेसमैन रुपेश आर पांडेय को बिजनेस ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला मुंबई में। उन्हें यह अवार्ड बिजनेस के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ग्रीन सिनेमा अवार्ड 2022 में  मिला है। इस मौके पर बॉलीवुड व भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के कई सारी जानीमानी हस्तियां मौजूद रहे। वहीं अवार्ड पाकर रूपेश आर पांडेय ने सबका आभार व्यक्त करते हुए बिजनेस से जुड़ी प्रोत्साहन करने वाले अनुभव भी शेयर किए और कहा कि बिजनेस में कुछ भी इत्तेफाकन नहीं मिलता। सब कुछ मेहनत और ईमानदार कोशिश से कामना पड़ता है। इस मौके पर दीपा नारायण झा, प्रदीप पांडेय चिंटू, राज प्रेमी ,राजकुमार आर पांडेय, संजय भूषण पटियाला, पूजा मिश्रा ,शैलेन्द्र श्रीवास्तव,के सी बोकाडिया ,दिलीप सेन,राजकुमार आर पांडेय, काजल राघवानी, अनिल सिंह, सोनू सुरीला और आयोजक विजय पांडेय ने रुपेश पांडेय को बधाई दी!

publive-image

मुम्बई के मीरा रोड इस्थित शिवार गार्डन में संपन्न  ग्रीन सिनेमा अवार्ड की ट्रॉफी लेकर रूपेश आर पांडेय ने कहा कि इस अवार्ड को पाकर बेहद खुश और ऊर्जान्वित हूँ। इसके लिए सबों का आभार। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को लगता है की कुछ लोग इत्तफाक से इतने बड़े बन गए है लेकिन उनको ये पता नहीं की इत्तफाक के लिए मेहनत की गलियों से गुजरना पड़ता है I उन्होंने कहा कि सफल लोग दुसरो से अलग नहीं होते, बल्कि उनकी सोच दुसरो से अलग होती है।

publive-image

बता दें कि रुपेश आर पांडेय बिहार के एक ऐसे युवा बिजनेश आइकॉन हैं, जो बहुत कम समय में अपनी मेहनत और कड़ी लगन से करोडो का कारोबार भारत में कर रहे है। और गरीबो की सेबा में रात दिन लगे है। वैसे आपको बता दें कि रुपेश पांडेय पांडेय मुम्बई तो आये थे, लेकिन बॉलीवुड में हीरो बनने पर वो बन नहीं पाए- पर अपनी मेहनत से उन्होंने एक फाइनेंस कंपनी Eastern Highlands Investments Limited (EHIL) का रजिस्ट्रेशन किया और देखते- देखते कुछ ही सालो में Eastern Highlands Investments Limited (EHIL)  कंपनी करोडो का कारोबार कर रही है। Eastern Highlands Investments Limited (EHIL) फिल्मो के साथ साथ होम लोन, पर्नसल लोन भी देती है। उनका महाराष्ट्र मुंबई, बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड और दिल्ली में कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। जल्द ही उसे पूरा कर लिया जायेगा।

Latest Stories