बीते रोज़ मुंबई में फिल्म ‘इत्तेफाक’ के प्रमोश्नोल प्रेस कांफ्रेंस रखी गई जिसमे फिल्म की कास्ट सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा, अक्षय खन्ना प्रोडूसर शाहरुख़ खान और डायरेक्टर करण जौहर शामिल हुए यहाँ उन्होंने अपनी फिल्म के बारे में मीडिया से बातचीत की जिसमे फिल्म के अलावा और मुद्दों पर भी बात हुई जिसमे सबसे पहले करण जौहर ने नेपोटिस्म पर फिर से अपना ब्यान दिया, '
करण ने फिर दिया नेपोटिस्म पर विवादित ब्यान
करण ने कहा 'मैं आज यह कहना चाहुंगा कि इस प्लेलटफॉर्म पर दो लोग परिवारवाद से दूर यानी शाहरुख खान और सिद्धार्थ मल्होेत्रा और बाकी हम जैसे सोनाक्षी सिन्हा जो दिग्गरज एक्टलर शतृघ्नव सिन्हाी की बेटी हैं, और अक्षय खन्ना जो विनोद खन्ना के बेटे हैं, अभय और कपिल चोपड़ा, जो दिवंगत फिल्मनमेकर रवि चोपड़ा के बेटै हैं, हम सब परिवारवाद के ब्रांड एम्बेेस्डर हैं। यहां इस मंच पर हम सब एक साथ खड़े हैं और इससे यह साफ है कि यहां किस हद तक बराबरी है।'
शाहरुख़ निभाना चाहते थे अक्षय का रोल
वहीँ शाहरुख़ ने कहा की “उन्हें को इस बात का अफ़सोस है कि अगर एक वक्त पर उन्होंने एक साथ तीन फिल्में साइन नहीं की होती तो आज वो नई वाली इत्तेफ़ाक में अक्षय खन्ना की जगह होते। शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज़ ने करण जौहर और बी आर चोपड़ा के परिवार के साथ मिल कर फिल्म इत्तेफ़ाक को प्रोड्यूस किया है। फिल्म से जुड़े एक कार्यक्रम में शाहरुख़ खान ने माना कि उनके नज़र फिल्म के उस रोल पर थी जिसे अक्षय खन्ना ने निभाया है। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। शाहरुख़ ने इसका एक कारण बताया कि वो बहुत भी बिज़ी थे। उनके पास डेट की दिक्कत थी। जिस वक्त इस फिल्म की बात चल रही थी उस वक़्त उन्होंने तीन फिल्में साइन कर रखी थीं वर्ना अक्षय का रोल उन्हें इतना पसंद आ गया था कि अगर समय होता तो वो फिल्म जरूर करते।“ हालांकि शाहरुख़ ने माना कि अब लगता है कि अक्षय ने बहुत बेहतरीन काम किया है। इस मौके पर शाहरुख़ ने बताया कि यश चोपड़ा एक बार एक नाटक देखने गए थे और उसके बाद ही उन्होंने तय किया कि वो इत्तेफ़ाक बनाएंगे, जो राजेश खन्ना के साथ बनी। यश चोपड़ा ने शाहरुख़ को भी इस फिल्म की कहानी सुनाई थी।